Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: आई.टी.आई. मे प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि मंगलवार 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश के सभी शासकीय आई.टी.आई. मे सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश के पांच चरण के पूरा होने के बाद खाली रही सीटों पर प्रवेश के लिए छठवें चरण के लिये रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग 19 अक्टूबर 2021 तक किया जा सकता है। जो आवेदक पूर्व मे रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे, वे भी प्रवेश प्रक्रिया मे सम्मिलित हो सकते है एवं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, वे चॉईस फिलिंग कर सकेगें। 14 वर्ष से अधिक उम्र के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश हेतु किसी भी एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर जाकर या स्वयं iti.mponline.gov.in के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करवा सकते हैं। छठवें चरण की चयन सूची 26 अक्टूबर को जारी होगी एवं चयनित अभ्यर्थी 27 से 30 अक्टूबर तक आवंटित संस्थान में उपस्थित होकर अपने प्रवेश की कार्यवाही पूरी कर सकते हैं।

संस्था स्तर की काउन्सिलिंग के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर से

मध्यप्रदेश स्थित शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त, स्ववित्तीय एवं निजी इंजीनियरिंग संस्थानों में सत्र 2021-22 में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) एवं बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) में प्रवेश के लिये संस्था स्तर की काउन्सिलिंग (सीएलसी) के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर की रात्रि 11ः45 तक किया जा सकता है तथा 24 अक्टूबर एवं 25 अक्टूबर की रात्रि 11ः45 बजे तक इच्छुक संस्था में प्रवेश का अवसर प्राप्त करने के लिये उपस्थित होना होगा। प्रवेश, नियम एवं विस्तृत समय-सारणी, काउन्सिलिंग प्रक्रिया की जानकारी तकनीकी शिक्षा संचालनालय की वेबसाइट पर विजिट कर प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा दूरभाष क्रमांक 0755-6720205, 2660441 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मिलाद-उन-नवी पर्व पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश

जिले में मिलाद-उन-नवी का त्यौहार 19 अक्टूबर मंगलवार को मनाया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) को मिलाद-उन-नवी पर्व के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होने अनुविभाग स्तर पर शांति एवं कानून व्यवस्था तथा सद्भावना बनाये रखने के उद्देश्य से अनुविभाग स्तरीय शांति समिति की बैठक भी आयोजित करने के निर्देश दिये है।

अधिकारियों-कर्मचारियों की ईएसएस प्रोफाइल अद्यतन करवाने की अपील

आयुक्त कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश भोपाल ने समस्त आहरण एवं संवितरण कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ईएसएस प्रोफाइल अपडेशन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर संपादित कराए जाने की अपील की है। जिसमें वरीयता के आधार पर आगामी 6 माह में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों की शत प्रतिशत प्रोफाईल अपडेशन का कार्य पूर्ण किया जाना है। उन्होंने समस्त विभाग प्रमुखों तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों से कहा है कि अपने कार्यालय अंतर्गत कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ईएसएस प्रोफाईल सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अनिवार्य रूप से अद्यतन कर लिया जाये।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *