Sunday , May 18 2025
Breaking News

Bank of India: Bank of India ने होम और ऑटो लोन किया सस्ता, 1 लाख पर 632 रुपए EMI

Bank of india makes home lone and auto lons cheaper: digi desk/BHN/ बैंक ऑफ इंडिया ने त्योहारी सीजन से पहले होम लोन और ऑटो लोन पर ब्याज दरों में कटौती की है। BOI ने होम लोन की ब्याज दरों में 35 बेसिस पॉइंट्स (1 प्रतिशत= 100 बेसिस पॉइंट्स) और वाहन ऋण ही ब्याज दरों में 0.50 फीसद कमी की है। इस कटौती के बाद बीओआई का होम लोन दर 6.50% से शुरू होगा। वह व्हीकल लोन घटकर 6.85 प्रतिशत रह गई है। बैंक के कहा कि नई दरें 18 अक्टूबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक लागू रहेगी। नए लोन और ट्रांसफर वाले ग्राहक भी कम दरों का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा बीओआई ने होम और ऑटो लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज को माफ कर दिया है।

ट्वीट कर दी जानकारी

बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कहा कि अधिक जानकारी के लिए 8010968305 पर मिस्ड कॉल दें। होम लोन के लिए <HL> और व्हीकल लोन के लिए <VL> लिखकर 7669300024 पर एसएमएस करें।

इन बैंकों ने भी कम किया ब्याज दर

एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यस बैंक और कोटक महिंद्रा ने भी होम लोन की दरों में छूट दी है। स्टेट बैंक की ब्याज दर 6.70% से शुरू होती है। पीएनबी की न्यूनतम ब्याज दर 6.60% है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने विशेष ऑफर के तहत होम और वाहन लोन में कटौती कर 6.75 प्रतिशत कर दिया है।

यस बैंक ने भी फेस्टिव ऑफर के तहत न्यूनतम होम लोन ब्याज घटाकर 6.7 प्रतिशक कर दिया है। वह वेतनभोगी महिलाओं को घर खरीदनें पर अतिरिक्त छूट दे रहा है। कोटक महिंद्रा 6.5 प्रतिशत और आईसीआईसीआई 6.7 प्रतिशत दर पर लोन दे रहा है।

About rishi pandit

Check Also

भारत इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों का दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बना, देश में बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 7 लाख के करीब पहुंची

नई दिल्ली भारत इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों का दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *