Monday , November 25 2024
Breaking News

Satna: रैगांव उपचुनाव: रैगांव मतदान दलों के प्रशिक्षण में अनुपस्थिति पर 8 कर्मचारियों को कलेक्टर ने दिया नोटिस

सतना भास्कर हिंदी न्यूज/ विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन 2021 में मतदान दलों में नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक एक के आयोजित प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने 8 कर्मचारियों (नगर निगम के उपयंत्री) को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित कर्मचारियों को नोटिस में कहा है कि निर्वाचन कार्य के मतदान दलों में नियुक्त होने वाले इन कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण 12 अक्टूबर को शा.क.उ.मा.वि धवारी सतना में आयोजित किया गया था। आदेश तामील होने के वावजूद नगर पालिक निगम सतना के इन 8 उपयंत्रियों ने प्रशिक्षण में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में यह कृत्य उदासीनता, कदाचरण एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। जिन 8 कर्मचारियों को नोटिस जारी की गई है। उनमें नगर निगम के उपयंत्री आकाश कुमार भट्टी, रोजल प्रताप सिंह, के.पी.गुप्ता, दीपक बागरी, धर्मेन्द्र सिंह परिहार, बृजेन्द्र मिश्रा, मनीष कुमार वर्मा एवं राजेश गुप्ता शामिल है।

विधानसभा क्षेत्र रैगांव के उप निर्वाचन लड़ने वाले 16 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

विधानसभा उप निर्वाचन 62-रैगांव 2021 का चुनाव लड़ रहे 16 अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आफिसर रैगांव द्वारा निर्वाचनों का संचालन नियम 1961 के तहत बुधवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।
रिटर्निंग आफिसर द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्रत्याशी कल्पना वर्मा को हाथ, भारतीय जनता पार्टी की प्रतिमा बागरी को कमल, शिवसेना के उपेंद्र दहायत को तीर कमान, समाजवादी पार्टी के धीरेंद्र सिंह धीरू को एयर कंडीशनर, पीपल्स पार्टी आॅफ इंडिया (डेमोक्रेटिव) के नंद किशोर प्रजापति को फलों से युक्त टोकरी, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के पुष्पेंद्र बागरी को अलमारी एवं सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी राजाभइया कोरी को छड़ी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी कल्पना वर्मा को सेव, दद्दू प्रसाद अहिरवार को रूम कूलर, बच्चा सिसोदिया को आटो रिक्शा, बाल गोविंद चैधरी को कड़ाही, डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा को रोड रोलर, राजेंद्र डोहर को बेबी वॉकर, राजेश कुमार सूर्यवंशी को गुब्बारा, राम गरीब चैधरी को चारपाई एवं राम नरेश चैधरी को कैंची चिन्ह आवंटित किया गया है।

व्यय प्रेक्षक को शिकायत या सुझाव भेजने हेतु मेल एवं वाट्सअप नम्बर जारी

रैगाव विधानसभा उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग से व्यय प्रेक्षक आशीष सिन्हा नियुक्त किये गये हैं। जिनका मेल आईडी Observer expenditure62@gmail.com है। वाट्सअप नम्बर 8269574041 है। प्रेक्षक सतना के यूसीएल रेस्टहाउस में ठहरे हुए हैं, जहां पर प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक शिकायत या सुझाव के संबंध में प्रेक्षक से भेंट की जा सकती है। चुनाव से सम्बंधित शिकायत के लिए आम जनता व्यय प्रेक्षक श्री सिन्हा को इस नम्बर पर एवं मेल पर शिकायत भेज सकती है। व्यय प्रेक्षक के लाईजिंग अधिकारी आत्म प्रकाश चतुवेर्दी (जिला समन्वयक 9424655454) है।

पुलिस प्रेक्षक का मोबाइल एवं वाट्सअप नम्बर जारी

रैगाव विधानसभा उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पुलिस प्रेक्षक धमेन्द्र सिंह को नियुक्त किया गया हैं। इनका मोबाइल वाट्सअप नम्बर 9299723214 है। पुलिस प्रेक्षक पावर ग्रिड के गेस्टहाउस में ठहरे हुए हैं, जहां पर प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक शिकायत या सुझाव के संबंध में प्रेक्षक से भेंट की जा सकती है। चुनाव से सम्बंधित शिकायत के लिए आम जनता पुलिस प्रेक्षक श्री सिह को मो. नम्बर पर शिकायत भेजी जा सकती है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *