Monday , May 6 2024
Breaking News

 Satna: रैगांव उप चुनाव, एफएसटी दल के कर्मचारी बदले

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने जिले में विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन 2021 हेतु एफएसटी दल क्रमांक-4 में पूर्व में नियुक्त उपयंत्री मनोज श्रीवास्तव के स्थान पर उपयंत्री जल संसाधन एएन पाण्डेय की ड्यूटी लगाई गई है। श्री पाण्डेय को निर्देशित किया गया है कि श्री श्रीवास्तव से संपर्क कर एफएसटी दल में उपस्थित होकर उप निर्वाचन के दौरान अवैध नगदी का आदान-प्रदान या सामान का वितरण एवं अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुये जो मतदाताओं को घूंस देने के लिये प्रयोग में लाई जाती हैं। उन पर निगरानी रखने एवं गश्ती करने के लिये उत्तरदायी होंगे।

तीन सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव उप निर्वाचन 2021 के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने तीन सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किये हैं। जारी आदेशानुसार प्रभारी तहसीलदार उचेहरा अजय राज सिंह, नायब तहसीलदार रघुराजनगर आशुतोष मिश्रा एवं नायब तहसीलदार नागौद हिमांशु भलावी को रैगांव उप निर्वाचन 2021 के लिये सहायक रिटनर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया गया है। जो उप निर्वाचन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव तथा प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा सौंपे गये दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

मास्टर ट्रेनर्स दायित्व से मुक्त

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही द्वारा विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन 2021 के दौरान मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिये नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स अनिल कुमार पटेल उपयंत्री जनपद पंचायत सोहावल को मास्टर ट्रेनर्स के दायित्व से मुक्त किया गया है।
[5:18 PM, 10/6/2021] Prakesh Gautem: व्यय प्रेक्षक के लायजिनिंग हेतु कर्मचारी नियुक्त
सतना 06 अक्टूबर 2021/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन 2021 हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक आशीष सिन्हा (आईआरएस) की लायजिनिंग हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया द्वारा जिला समन्वयक आत्म प्रकाश चतुर्वेदी को लायजिनिंग ऑफीसर, स्टेनोग्राफर अरूण सिंह, भृत्य संजय शुक्ला एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर संदीप पयासी को नियुक्त किया गया है। नियुक्त कर्मचारी व्यय प्रेक्षक के द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

बुधवार को एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया

रैगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-62 रैगावं (अ.जा.) के उप निर्वाचन के लिये आयोग के घोषित कार्यक्रम अनुसार एक अक्टूबर 2021 से रिटर्निंग ऑफीसर रैगांव द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय के कक्ष सतना में अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र लिये जा रहे हैं। बुधवार को विधानसभा क्षेत्र रैगांव का उप निर्वाचन लड़ने के लिये टिकुरिया टोला गली नंबर-7 सतना निवासी उपेन्द्र कुमार ने शिवसेना दल से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक नाम निर्देशन पत्र अवकाश के दिनो को छोड़कर 8 अक्टूबर की अपरान्ह 3 बजे के पूर्व तक परिदत्त किये जा सकेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *