Power companies increased fuel charges in MP: digi desk/BHN/भोपाल/ बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिलों पर अधिक राशि चुकानी होगी। मध्य प्रदेश ऊर्जा नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों के लिए जारी आदेश में फ्यूल कास्ट चार्ज (ईधन प्रभार समायोजन) की नई दर लागू कर दी हैं। इसके तहत अब उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 13 पैसे अधिक राशि चुकानी होगी। एक अक्टूबर से नई दरें लागू कर दी गई हैं।
अभी तक छूट 20 पैसे प्रति यूनिट
अभी तक ईधन प्रभार समायोजन की छूट 20 पैसे प्रति यूनिट मिल रही थी। अब उसे घटाकर सात पैसे प्रति यूनिट कर दी गई है। यानी 13 पैसे प्रति यूनिट की छूट खत्म की गई है। यह वृद्घि 2.6 फीसद की है। इसके मुताबिक, बिजली की 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अब 28.73 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी सहित अन्य शुल्क भी बढ़ जाएंगे
इस प्रभार के बढ़ने के साथ ही इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी सहित अन्य शुल्क भी बढ़ जाएंगे। यह बढ़ोतरी एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। उपभोक्ताओं को नवंबर में बढ़ी हुई राशि का बिल मिलेगा। मालूम हो, वित्तीय वर्ष 2021-22 के बिजली टैरिफ जारी होने वाले दिन 30 जून को ऊर्जा मंत्री ने दावा किया था कि बिजली की दरें नहीं बढ़ेगी, लेकिन तीन महीने बाद ही उनके दावे की कलई खुल गई है।
इसे ऐसे समझें
200 यूनिट तक खपत पर पहले- ऊर्जा शुल्क (पहली 100 यूनिट पर ) 439+ (दूसरी 100 यूनिट पर) 555+ बिजली डयूटी 106.11 मतलब कुल 1100.11 रुपये एक अक्टूबर के बाद – ऊर्जा शुल्क (पहली 100 यूनिट पर ) 452+ (दूसरी 100 यूनिट पर) 568+ बिजली डयूटी 108.84 मतलब कुल 1128.84 रुपये