IPL 2021, KKR vs PBKS: digi desk/BHN/ आज आईपीएल के 45वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत हो रही है। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आज का मैच जीतकर आईपीएल के प्ले ऑफ़ में जगह पक्की करना चाहेगी। आईपीएल के दूसरे चरण के शुरु होने के बाद टीम ने चार में से अपने तीन मैच जीते हैं। उनका नेट रन रेट चौथे से सातवें नंबर की अन्य तीन टीमों से काफ़ी बेहतर है। इसके अलावा टीम के खिलाड़ी भी फॉर्म में हैं। इसके अलावा अगर पंजाब किंग्स की टीम आज इन्हें हरा भी देती है तो भी उनके प्ले ऑफ़ की उम्मीदों को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि टीम अपनी तरफ से मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी, ताकि बाद में टीम पर हर मैच जीतने या नेट रन रेट बढ़ाने का दबाव ना बने।
उधर, पंजाब के लिए स्थितियां कुछ ठीक नहीं चल रही हैं। आईपीएल के इस चरण में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली है। टीम के बल्लेबाज कुछ चल नहीं पा रहे और क्रिस गेल भी वापस लौट गये हैं। वेस्टइंडीज़ के लिए एक अन्य स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन तमाम मैचों में असफल रहे हैं। पंजाब में आज के मैच में तीन बदलाव किये हैं। क्रिस गेल की जगह फ़ेबियन ऐलेन, मंदीप की जगह मयंक अग्रवाल और हरप्रीत बराड़ की जगह शाहरूख़ ख़ान को शामिल किया गया है।आईपीएल के पहले चरण में टीम ने युवा बल्लेबाज़ शाहरूख़ ख़ान ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे चरण में उन्हें टीम में जगह ही नहीं दी गई।
पंजाब किंग्स : प्लेइंग XI
केएल राहुल (विकेटकीपर, कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरूख़ ख़ान, फे़बियन ऐलन, रवि बिश्नोई, नेथन एलिस, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
कोलकाता नाइट राइडर्स : प्लेइंग XI
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, ओएन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम साइफ़र्ट, सुनील नारायण, टिम साउदी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती