सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 रैगांव के उप निर्वाचन की घोषणा एवं कार्यक्रम के अनुसार 1 अक्टूबर 2021 को रिटर्निंग ऑफीसर नीरज खरे ने विधानसभा क्षेत्र रैगांव के उप निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कर दिया है।
रिटर्निंग ऑफीसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 62 रैगांव (अ.जा.) द्वारा जारी निर्वाचन की सूचना के अनुसार नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफीसर को या सहायक रिटर्निंग ऑफीसर अभयराज सिंह तहसीलदार उचेहरा को अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक द्वारा 8 अक्टूबर 2021 तक (लोक अवकाश के दिन छोड़कर) किसी भी दिन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर कक्ष क्रमांक जी-1 संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन धवारी सतना में परिदत्त किए जा सकेंगे।
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से न्यायालय अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर कक्ष क्रमांक जी-1 संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन धवारी सतना में की जाएगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी या उसके प्रस्ताव या निर्वाचन अभिकर्ता जिसे अभ्यर्थी द्वारा लिखित में प्राधिकृत किया हो, वह रिटर्निंग ऑफीसर से उसके कार्यालय में 13 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे के पूर्व तक दे सकेंगे। निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 30 अक्टूबर 2021 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन प्रारूप एक में जिला पंचायत कलेक्ट्रेट अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर, नागौद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सोहावल, नागौद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोठी के कार्यालय, पंचायत समितियों के कार्यालय में आम जनता की जानकारी के लिए चस्पा की गई है।
पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नही
विधानसभा उप निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 रैगांव के लिये नामांकन लिये जाने के पहले दिन एक अक्टूबर 2021 को रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष एक भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने शुक्रवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन धवारी स्थित रिटर्निंग आफीसर कक्ष का निरीक्षण कर नामांकन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही भी उपस्थित थे।
एमसीएमसी में अवलोकन समिति का गठन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के उप निर्वाचन 2021 के दौरान जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन व पेड न्यूज से संबंधित एमसीएमसी कमेटी गठित कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया ने प्रिन्ट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित विज्ञापन और समाचारो के 24 घंटे अवलोकन और मॉनीटरिंग के लिये अवलोकन समिति भी गठित की है। एमसीएमसी की अवलोकन समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहावल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह समिति कलेक्टर कार्यालय सतना के कक्ष क्रमांक एफ-24 में बैठकर सौंपा कार्य संपादित करेगी और 24 घंटे सभी स्थानीय चैनलो का अवलोकन करेगी। अवलोकन समिति में 16 अधिकारी-कर्मचारियो की तैनाती की गई है। जिनमे वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक प्रभाकरण प्रकाश, सहायक ग्रेड-3 एसके सिंह, पर्यवेक्षक क्षमा द्विवेदी, ललिता कुशवाहा, प्रयोगशाला सहायक मनोज सिंगरौल, आनंद कुमार मिश्रा, रमाशंकर त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक धीरज मिश्रा, सहायक डाटा मैनेजर संजय मिश्रा, पर्यवेक्षक श्रीमती मिथलेश पाण्डेय, तकनीकी सहायक पुष्पेन्द्र पाल, ब्लाक समन्वयक विष्णु बागरी तथा भृत्य संतोष कुमार वर्मन, राम विशाल बसोर, बिहारी लाल साहू एवं बृजलाल यादव को नियुक्त किया गया है।
जिला निवार्चन कार्यालय में 7 कर्मचारियों की तैनाती
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुक्रम में जिले के विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र रैगावं के उप निर्वाचन 2021 के लिये कार्यालयीन निर्वाचन कार्य की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कार्यालयीन कार्य के संपादन के लिये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने 7 कर्मचारियों की ड्यूटी जिला निर्वाचन कार्य में लगाई है।
जारी आदेशानुसार भृत्य शंभूदयाल बुनकर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल और अन्य कार्यालयों से प्राप्त होने वाले पत्रों की आवक करना तथा रोहित श्रीवास्तव को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल और अन्य कार्यालयों से प्राप्त होने वाले पत्रों की जावक करने का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार भृत्य संतोष वर्मन, शिवधारी कोल, लक्ष्मण प्रसाद तिवारी, दिवाशंकर तिवारी एवं रामायणदास बागरी को जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी पत्रों की तामील करने का दायित्व सौंपा गया है।