Monday , May 6 2024
Breaking News

Accdient in MP:  डंपर से टकराई बस, 7 की मौत, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

Road accident in MP: digi desk/BHN/ भिंड /लियर से बरेली जा रही यात्री बस की भिंड जिले के गाेहद इलाके में डंपर से टकरा गई। हादसे में सात लाेगाें की माैत हाे गई है। जबकि हादसे में पंद्रह लाेग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस में ज्यादातर यात्री उत्तरप्रदेश के बताए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। स्थानीय निवासियाें की मदद से पुलिस ने घायलाें काे बस से निकालकर अस्पताल में पहुंचाया है। वहींं गंभीर रूप से घायलाें काे ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं इस घटना काे लेकर सीएम शिवराज सिंह चाैहान ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने भी शाेक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन काे घायलाें के उचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

ग्वालियर से बरेली के लिए रवाना हुई बस में करीब पचास सवारियां बैठी हुई थीं। बस गाेहद से सुबह साढ़े छह बजे बरेली के लिए रवाना हुई थी। बस जब भिंड के रास्ते पर थी कि तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने बस काे टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि बस का आधा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गया। इस हादसे में छह पुरूष एवं एक महिला की माैके पर ही माैत हाे गई है। जबकि पांच लाेग गंभीर रूप से घायल हैं। इन घायलाें काे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। इसके अलावा 10 लोग अन्य घायल हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में ही उपचार उपलब्ध कराया गया है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस कप्तान, एसडीएम तहसीलदार माैके पर पहुंच गए हैं। मरने वाले ज्यादातर यूपी के बताए गए हैं।

घटना में इनकी हुई माैत

-22 वर्षीय रजत पुत्र शिववीर निवासी किलागेट ग्वालियर

-35 वर्षीय रानी पत्नी भगवानदास आदिवासी निवासी सागर एमपी।

-28 वर्षीय हरेंद्र पुत्र रघुवीर तोरम निवासी ज्योति नगर इटावा यूपी।

-22 वर्षीय हरिओम पुत्र देशराज कनेडिया निवासी हरदोई यूपी।

-28 वर्षीय शिवम पुत्र दीपचंद्र गुप्ता निवासी कन्नोज यूपी।

-26 वर्षीय राहुल पुत्र रामगोपाल भगवापुरा सैंफई यूपी।

-हादसे में एक मृतक का धड़ अलग होने से फिलहाल उसकी पहचान की जा रही है।

4 गंभीर घायल, ग्वालियर रैफर

– 24 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी रामबीर निवासी रोरा यूपी

-18 वर्षीय सूरज पुत्र सुनील निवासी इटावा।

-40 वर्षीय निशा पत्नी सुमेर राठौर निवासी ग्वालियर।

-60 वर्षीय असलम पुत्र मोहम्मद अंसारी ग्वालियर।

 

About rishi pandit

Check Also

संगठित एवं जागरूक श्रमिक देश के विकास का आधार हैं

डिंडोरी जन शिक्षा संस्थान डिंडोरी द्वारा श्रमिक दिवस 01 मई के अवसर पर श्रमिकों के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *