Sunday , May 19 2024
Breaking News

वैशाख त्रियोदशी: जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय

राष्ट्रीय मिति वैशाख 16, शक संवत 1946, वैशाख कृष्ण त्रयोदशी, सोमवार, विक्रम संवत् 2081। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 24, शव्वाल 26, हिजरी 1445 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 06 मई सन् 2024 ई। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु। राहुकाल प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक।

त्रयोदशी तिथि अपराह्न 02 बजकर 41 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि का आरंभ। रेवती नक्षत्र सायं 05 बजकर 43 मिनट तक उपरांत अश्विनी नक्षत्र का आरंभ। प्रीति योग अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 28 मिनट तक उपरांत आयुष्मान योग का आरंभ। वणिज करण अपराह्न 02 बजकर 41 मिनट तक उपरांत शकुनि करण का आरंभ। चन्द्रमा सायं 05 बजकर 43 मिनट तक मीन उपरांत मेष राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय 6 मई 2024 : सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर।
सूर्यास्त का समय 6 मई 2024 : शाम 6 बजकर 59 मिनट तक।

आज का शुभ मुहूर्त 6 मई 2024 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 11 मिनट से 4 बजकर 54 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 32 मिनट से 3 बजकर 25 मिनट तक रहेगा। निशिथ काल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 56 मिनट से 12 बजकर 39 तक। गोधूलि बेला शाम 6 बजकर 58 मिनट से 7 बजकर 20 मिनट तक। अमृत काल सुबह 5 बजकर 35 मिनट से 7 बजकर 16 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 6 मई 2024 :

राहुकाल सुबह में 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल। सुबह 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक यमगंड। दुर्मुहूर्त काल दोपहर में 12 बजकर 45 मिनट से 1 बजकर 38 मिनट तक। इसके बाद 3 बजकर 25 मिनट से 4 बजकर 19 मिनट तक। भद्राकाल का समय मध्य रात्रि में 2 बजकर 40 मिनट से अगले दिन यानी 7 मार्च को दोपहर 1 बजकर 9 मिनट तक। पंचक कल सुबह 5 बजकर 36 मिनट से शाम में 5 बजकर 43 मिनट तक।

About rishi pandit

Check Also

सनातन धर्म में भगवान की पूजा करते समय घी और तेल के दीपक जलाने का नियम है, ऐसी बाती जलाने से खुश होते हैं देवता

सनातन धर्म में भगवान की पूजा करते समय घी और तेल के दीपक जलाने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *