Saturday , May 3 2025
Breaking News

Sara Ali: सारा ने Pink साड़ी में शेयर की फोटो, लिखा-‘औरत साड़ी में प्यारी लगती है’ 

Sara ali khan shared a photo in a pink sari: digi desk/BHN/ साड़ी औरतों के सबसे बेहतरीन लिबास में से एक है। अलग-अलग समय में कई तरह के आउटफिट ट्रेंड में आते हैं और उनका ट्रेंड खत्म भी हो जाता है, लेकिन साड़ी का ट्रेंड हमेशा बना रहता है। साड़ी पहनने का तरीका भी सबका अलग-अलग होता है, लेकिन साड़ी का फैशन कभी खत्म नहीं होता। कई लोगों का मानना है कि साड़ी में हर औरत बहुत प्यारी लगती है। सारा अली खान भी उनमें से एक हैं। उन्होंने हाल ही में पिंक साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन त्सवीरों में वो बेहद खुबसूरत लग रही हैं। साथ ही सारा ने कहा है कि हर औरत साड़ी में बहुत खूबसूरत लगती है।

साड़ी की खास बात है कि आम हो या फिर खास कोई भी जब साड़ी को अच्छे ढंग से कैरी करता है तो उसकी पर्सानिलटी खिल उठती है। सारा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पिंक साड़ी में सारा अली खान ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा।

सारा अली खान ने ये फोटो अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सारा अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत रही हैं। उन्होंने प्रिंटेड पिंक साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनी है। साथ ही गुलाबी और पीले रंग की चूड़ी, कान में बड़े-बड़े झुमके और बिंदी भी लगाई हैं। उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं।

साड़ी पहनकर सारा ने कई तरह को पोज दिए हैं। कभी वो अपने झुमकों को ठीक करते हुए दिखाई दीं, कभी पिलर के पीछे खड़ी होकर मुस्कुरा रही हैं।सारा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- ‘क्योंकि महिलाएं साड़ी में हमेशा प्यारी लगती हैं।’ उनका कैप्शन भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। सारा फिलहाल अक्षय कुमार के साथ ‘अतरंगी रे फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।

About rishi pandit

Check Also

उत्तर भारत के लोग ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ’ जैसी फिल्मों के नायकों को देखना चाहते हैं : नागार्जुन

मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता नागार्जुन का मानना है कि ‘पुष्पा’ और ‘केजीएफ’ जैसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *