Tomato hair mask for hair problems: digi desk/BHN/ बारिश के मौसम में बालों से जुड़ी कई परेशानियां बढ़ जाती हैं। ऐसे में इन परेशानियों से बचने के लिए लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स और महंगे ट्रीटमेंट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन इससे आपके बालों की खूबसूरती बढ़ने की जगह बिगड़ने लगती है। इसलिए बालों या फिर स्किन की देखभाल के लिए केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट के बजाय घरेलू नुस्खों का सहारा लेना चाहिए। क्योंकि घरेलू उपायों से आपको साइड-इफेक्ट होने का खतरा कम होता है। साथ ही इससे बालों और स्किन को कई तरह के पोषण भी मिलते हैं। बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो बालों की कई तरह की परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में टमाटर से 3 खास हेयर पैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बालों का निखार दोगुना बढ़ जाएगा। चलिए जानते हैं घर पर कैसे तैयार करें टोमाटो हेयर पैक-
टमाटर और नींबू हेयर मास्क (Tomato and Lemon Hair Mask)
आवश्यक सामग्री
- नींबू का रस – 2 से 3 चम्मच
- टमाटर – 2 से 3 मध्यम आकार
हेयर पैक बनाने की विधि और लगाने तरीका
- सबसे पहले टमाटर को पीसकर उसका गूदा तैयार कर लें।
- अब इस गूदे में नींबू का रस मिलाकर अच्छे से फेंटे।
- जब गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसे उंगलियों की मदद से अपने बालों की जड़ों में लगाएं।
- जब हेयर मास्क अच्छे से सूध जाए, तो इसे ठंडे पानी से साफ कर लें।
- ध्यान रखें कि हेयर मास्क का इस्तेमाल करने के बाद शैंपू का इस्तेमाल न करें।
- सप्ताह में कम से कम 2 से 3 बार आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डैंड्रफ की परेशानी को दूर करने के लिए आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों से संक्रमण की परेशानी को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।
टमाटर और शहद
आवश्यक सामग्री
- शहद -2 बड़े चम्मच
- टमाटर- 2 पके हुए
बनाने और लगाने का तरीका
- सबसे पहले टमाटर के पल्प को तैयार कर लें।
- इसके बाद इसमें शहद मिलाकर फाइन पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इस पेस्ट को अपने बालों में थोड़ी देर के लिए लगा लें।
- करीब 30 मिनट बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें।
- सप्ताह में 2 से 3 बार इस पेस्ट को अपने बालों में लगा सकते हैं।
- इससे आपको बालों की कंडीशनिंग अच्छी होगी।
Castor oil and Tomato for hair mask
आवश्यक सामग्री
- टमाटर – मध्यम आकार का 1
- कैस्टर ऑयल – 2 से 3 बड़े चम्मच
हेयर पैक बनाने की विधि और लगाने का तरीका
- सबसे पहले टमामट को उबालकर इसका पल्प निकाल लें।
- अब टमाटर को मैश करके इसमें कैस्टर ऑयल मिला लें।
- जब फाइन पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसे अपने बालों के स्कैल्प पर लगा लें।
- मिश्रण को अपने बालों पर लगाते समय सिर की हल्की मसाज करें।
- करीब 1 से 2 घंटे बाद जब पेस्ट सूख जाए, तो अपने बालों को अच्छे से धो लें।
- बालों की जड़ों को मजबूत करने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार इस पेस्ट को लगा सकते हैं।
- नियमित रूप से इस हेयर पैक को बालों में लगाने से आपके बाल घने और मजबूत हो सकते हैं।
टमाटर से तैयार हेयर पैक्स आपके बालों की खूबसूरती को बढ़ा सकता है। इससे बालों के डैंड्रफ की परेशानी जल्द से जल्द खत्म हो सकते हैं। टमाटर में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो बालों की तमाम परेशानियों को दूर कर सकते हैं। इन हेयर पैक को लगाने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं। साथ ही आपके बालों की गुणवत्ता में सुधार आता है।