Morena:मुरैना/ बीते रोज गुरुवार को अंबाह में हुई पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की सभा में भीड़ जुटाने और उसमें लोगों को कोरोना से बचाने के इंतजाम नहीं होने पर अंबाह थाने में एफआइआर दर्ज हुई है। यह एफआइआर सभा की मंजूरी लेने वाले कांग्रेस नेता पर हुई है। गौरतलब है कि, चुनावी सभाओं में भीड़ जुटाने पर पुलिस द्वारा अब तक 14 एफआइआर दर्ज की जा चुकी हैं। गौरतलब है कि, शुक्रवार को अंबाह के पचासा ग्राउण्ड में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी के साथ आमसभा ली थी। इस सभा में मंच पर ही 100 से ज्यादा कांग्रेस के कार्यकर्ता व नेता थे तो पाण्डाल में हजारों लोग भाषण सुनने के लिए जुटाए गए। हाईकोर्ट की नाराजगी और निर्देशों के बाद भी कांग्रेस की इस सभा में लोगों को कोरोना से बचाने के कोई इंतजाम नहीं किए गए।
सभा में महिलाओं से लेकर बच्चे और बुजुर्ग भी थे लेकिन अधिकांश के मुंह-नाक पर मास्क तक नहीं दिखा। सैनिटाइर तो दूर की बात है। लोगों को इतना सटकर बैठाया गया कि, अगर किसी को संक्रमण हुआ तो वह कईयों को बीमार कर देगा। इसी लापरवाही पर राजेश कुमार तोमर की शिकायत पर अंबाह पुलिस ने कांग्रेस नेता महेश कुमार जैन पर कोविड नियमों के उल्लंघन के तहत आइपीसी की धारा 188 में एफआइआर दर्ज की है।