MP Education News: digi desk/BHN/ भोपाल/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस पर शुक्रवार को प्रदेश के स्कूलों में 75 हजार पौधों का रोपण किया जाएगा। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में वायु प्रदूषण को कम करने, पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रदेश के हर विद्यालय में एक-एक पौधा रोंपा जाएगा। पौधों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही लगाए गए पौधे का फोटो वायुदूत अंकुर एप में अपलोड किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम विद्यालयों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति या शाला प्रबंधन समिति के द्वारा शुक्रवार को किया जाएगा। जिन स्कूलों में बाउंड्रीवाल या फेसिंग युक्त परिसर है, उन स्कूलों में वरीयता के आधार पर पौधरोपण किया जाएगा। लोकल वेरायटी के पौधे लगाए जाएंगे और पौधों की सुरक्षा ट्री-गार्ड आदि से सुनिश्चित किए जाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर और संबंधित विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं। शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में सुबह 10.30 बजे प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी भी पौधरोपण करेंगी। इसके अलावा अभी विद्यार्थियों से भी पौधे लगवाए जाएंगे।
स्कूलों में की गई साफ-सफाई
स्कूलों में शुक्रवार को पौधरोपण के लिए साफ-सफाई की गई। प्राचार्य स्कूलों में पौधरोपण की तैयारी पूरी कर चुके हैं। कुछ स्कूलों में पौधे लगाने के लिए क्यारियां भी बनाई गई। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों में पौधरोपण भी करेंगे। इसके अलावा बच्चों को भी पौधे लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए शिक्षक जागरूक करेंगे। इस दौरान स्कूल अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक भ्ाी आयोजित की जाएगी।