Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Katni: 9 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, बरामद गांजे की कीमत 1 लाख रुपये 

कटनी /बडवारा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बडवारा पुलिस बुधवार को 9 किलो 200 ग्राम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गांजे की कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। बडवारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील जैन ने सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिए आदेशित किया है। आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं उप पुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वारा अंकित मिश्रा के नेतृत्व में थाना बड़वारा की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 9 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 1 लाख रुपये के साथ रंगे हाथ पकडा है।

जानकारी के अनुसार 7 सितंबर को सुड्डी मेन रोड तिराहा में वाहन चेकिंग के दो व्यक्ति बिना नंबर की मोटर साइकिल से आते दिखी। जिनका मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान करने रोका और नाम पता पूछने पर अपना नाम अनुज पटेल पिता रामकृपाल पटेल 32 साल तथा नित्यानंद पटेल पिता अशोक पटेल 22 वर्ष दोनों निवासी हरतला थाना बरही बताया। उसी दौरान दोनों व्यक्तियो के बीच मे गाड़ी की सीट में रखे हरे रंग के बोरा जिसके अंदर से गांजा जैसी महक आने पर पूछताछ करने पर दोनों की गतिविधियां संदेहास्पद दिखने पर दोनों युवकों और बोरा की तलाशी ली गई। जिसमें मादक पदार्थ गांजा 9 किलो 200 ग्राम पाया गया। दोनों आरोपियों से 9 किलो 200 ग्राम गांजा मादक पदार्थ एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल के जब्त करते हुये दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बड़वारा में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, रामनरेश पाठक, रघुवीर सिंह, लालजी यादव, नितिन जायसवाल, राजकुमार, संतोष यादव, अभय यादव की सराहनीय भूमिका रही।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *