Thursday , May 2 2024
Breaking News

WhatsApp: WhatsApp ने 30 लाख से अधिक अकाउंट किए बैन,  FB और Google भी पीछे नहीं

Whatsapp banned more than 30 lakh account: digi desk/BHN/ देश में लागू हुए नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों का दिग्गज इंटरनेट कंपनियों ने पालन करना शुरू कर दिया है। इन नियमों के तहत वॉट्सएप (WhatsApp) ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट जारी की। कंपनी ने बताया कि 16 जून से 31 जुलाई तक 46 दिनों में 30 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन किया। जबकि फेसबुक (Facebook) ने इस अवधि में 10 श्रेणियों में 3.33 करोड़ से अधिक कंटेंट पर कार्रवाई की। वहीं इंस्टाग्राम (Instagram) ने 9 कैटेगरी में 28 लाख सामग्रियों के खिलाफ कार्रवाई की।

जुलाई में 36,934 शिकायतें मिलीं

टेक दिग्गज कंपनी गूगल (Google) ने बताया कि जुलाई में यूजर्स से 36,934 शिकायतें मिलीं थीं। इनके आधार पर 95,680 सामग्रियों को हटाया हैं। वॉट्सएप ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसे 594 शिकायती मिली थीं। वहीं फेसबुक ने बताया कि उसे 16 जून से 31 जुलाई के बीच 1,504 और इंस्टाग्राम पर 265 शिकायतें मिलीं। उसने उन सभी पर सख्त कार्रवाई की।

दूसरी मासिक रिपोर्ट पब्लिश

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ सालों में कंपनी ने यूजर्स को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए प्रौद्योगिकी, लोगों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है। वह मंच पर खुलकर अपने विचार रखने में सक्षम बनाया है। हमने आईटी नियमों का पालन करते हुए अपनी दूसरी मासिक अनुपालन रिपोर्ट पब्लिश की है।

गूगल ने कई सामग्रियों को हटाया

गूगल ने शिकायत के अलावा पहचान के आधार पर जुलाई में 5,76,892 सामग्रियों को भी हटाया। इससे पहले जून में उसे 36,265 शिकायतें मिली थीं और इनके आधार पर 83,613 सामग्रियों को हटाया गया। मई में 71,132 सामग्रियों और अप्रैल में 59,350 सामग्रियों को हटाया गया था।

About rishi pandit

Check Also

सैमसंग के एआई फीचर सपोर्ट स्मार्टफोन की लिस्ट

Samsung समय-समय पर फीचर्स में बदलाव करता रहता है। कुछ समय पहले ही सैमसंग की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *