Saturday , July 5 2025
Breaking News

Rahul gandhi: जलियांवाला बाग के नवीनीकरण को राहुल ने बताया शहीदों का अपमान, ट्विटर पर यूजर्स ने लगा दी क्लास!

Congress leader rahul gandhi called renovation of jallianwala bagh: digi desk/BHN/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग के नवीनीकरण पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे शहीदों का अपमान बताया है। कहा है कि यह वहीं कर सकता है, जो शहादत का मतलब नहीं जानता है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि जलियांवाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वहीं कर सकता है, जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मैं एक शहीद का बेटा हूं। शहीदों का अपमान किसी कीमत पर सहन नहीं करूंगा। हम इस अभद्र क्रूरता के खिलाफ हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के ट्वीट से सियासत गर्मा गई है। ट्विटर पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। जबकि कई उन्हें समर्थन दे रहे हैं। वहीं पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने राहुल गांधी के बयान से असहमति जताई है। उन्होंने कहा है कि जलियांवाला बाग के नवीनीकरण में कुछ भी गलत नहीं है। समय के साथ इमारतें कमजोर हो गई थीं और दरारें भी पड़ गई थी। जिससे ठीक करना जरूरी था।

 

About rishi pandit

Check Also

हथियार डीलर संजय भंडारी ‘भगोड़ा’ घोषित, ED की याचिका पर दिल्ली की कोर्ट का बड़ा फैसला

नई दिल्‍ली दिल्ली की एक विशेष अदालत ने शनिवार को ब्रिटेन में रह रहे और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *