रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर में लगातार बाइक चोरी की घटना को लेकर कई बार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जाती रही है बावजूद इसके बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। मुखबिर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने घोघर स्थित कब्रिस्तान में दबिश देकर एक तो चोरी की बाइक बरामद की है हालांकि यह बाइक किसके द्वारा चोरी की गई है यह पता नहीं लग सका है पुलिस अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है साथ ही पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर कर उक्त बाइक चोरी किसने की है और कब्रिस्तान में ही क्यों रखी गई थी।
अचानक की गई कार्रवाई
मिली जानकारी में बताया गया है कि रविवार की दोपहर तकरीबन 3ः00 बजे जब भी स्टाफ खाना खाने के लिए जा रहा था उसी समय थाना प्रभारी सिटी कोतवाली आदित्य प्रताप सिंह परिहार को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि घोघर कब्रिस्तान में चोरी की बाइक डंप की गई है। पुलिस ने समय लगाते हुए तत्काल छापामार कार्रवाई की जिसके कारण पुलिस के हाथ चोरी की एक दर्जन बाइक लग गई हैं।
कुछ लोगों के नाम आए सामने
बाइक चोरी का खुलासा करने के लिए लंबे समय से मुखबिरो का जाल फैलाया गया था। जिसके पास सटीक सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई है उक्त मामले में 2 लोगों के नाम अभी तक सामने आ रहे हैं जिन्हें पकड़ा जाना अभी शेष है उनके गिरफ्तारी के बाद कुछ और बाइक बरामद होने की संभावना है। ताजा घटनाक्रम से पुलिस भी सतर्क है और सख्ती बरत रही है।