नगर परिषद रामनगर के स्वनिधि कार्यक्रम में शामिल हुये राज्यमंत्री
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पिछड़ा वर्ग कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि समाज के हर वर्ग और विशेषकर कमजोर वर्ग के लोगों का विकास और कल्याण ही सरकार का लक्ष्य है। पीएम स्वनिधि योजना ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हाथ ठेला और फुटकर छोटा-मोटा व्यवसाय करने वाले लोगों की आजीविका के लिए कोरोना काल में संजीवनी का काम किया है। राज्यमंत्री श्री पटेल रविवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगर परिषद रामनगर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर एसडीएम राजेश मेहता, पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद राम सुशील पटेल, तहसीलदार गणेश देशभ्रतार, सीएमओ लालजी ताम्रकार, आशुतोष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं हितग्राही उपस्थित थे।
कार्यक्रम का राज्यमंत्री श्री पटेल ने दीप प्रज्वलन और कन्या पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट जिले से प्रदेशभर के प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 50 हजार हितग्राहियों को 50 करोड़ रुपए की राशि अंतरण और स्वनिधि संवाद कार्यक्रम देखा गया। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री पटेल ने नगर परिषद रामनगर के 65 पीएम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि वितरित की।
नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में किया वृक्षारोपण
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 57 हितग्राहियों को दूसरी किस्त के रूप में एक-एक लाख और 922 हितग्राहियों को तीसरी किस्त के रूप में 50-50 हजार रूपये की राशि वितरित की। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामनगर लालजी ताम्रकार ने बताया कि नगर परिषद रामनगर में 467 फुटपाथ व्यवसायियों को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया जा रहा है।
जिनमें रविवार को 65 हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये की राशि दी गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया।