Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: दिव्यांगजनों के लिये परीक्षण शिविर 27 अगस्त से 3 सितम्बर तक

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सतना जिले में 350 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसिकिल प्रदाय करने की सूची उपलब्ध करा दी गई है। वितरण के पूर्व दिव्यांगजनों के पंजीयन एवं परीक्षण की कार्यवाही एलिम्को जबलपुर की टीम द्वारा की जायेगी। परीक्षण उपरांत इन पात्र दिव्यांगजनों को 10 सितम्बर 2021 को मोटराईज्ड ट्रायसिकिल का वितरण किया जायेगा।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने बताया कि दिव्यांगजनों के परीक्षण के लिये 27 अगस्त से 3 सितम्बर 2021 तक जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसके अनुसार 27 अगस्त को जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत रैगांव और नगर पंचायत कोठी में, 28 अगस्त को ज.पं. नागौद और उचेहरा में, 31 अगस्त को ज.पं. रामपुर बघेलान अंतर्गत ज.पं. रामपुर बघेलान और नगर पंचायत कोटर में, 1 सितम्बर को ज.पं. मझगवां और ज.पं. मैहर में, 2 सितम्बर को ज.पं. अमरपाटन और ज.पं. रामनगर में तथा 3 सितम्बर 2021 को नगर निगम सतना अंतर्गत टाउन हाल सतना में दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसिकिल प्रदाय के लिये परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। उप संचालक द्वारा परीक्षण शिविर में सम्मिलित होने वाले दिव्यांगजनों को सूचित करने के निर्देश मैदानी अमले को दिये गये हैं। जिससे शिविर में अधिकाधिक संख्या में दिव्यांगजनों का परीक्षण किया जा सके।

परीक्षण शिविर के लिये आवश्यक दस्तावेज

समस्त दिव्यांगजन परीक्षण शिविर में अपना दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, दो फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी, गरीबी रेखा राशन कार्ड, अथवा आय प्रमाण-पत्र की छायाप्रति साथ लेकर आयेंगे। जनपद पंचायतों के आयोजित परीक्षण शिविर में सम्मिलित निकायों के दिव्यांगजन उपस्थित होंगे।

रमना मैदान, नागौद में रोजगार मेला गुरुवार को

जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय सतना के तत्वाधान में 26 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे से बरमेन्द्र एकेडमी रमना मैदान किला नागौद में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में नियोजक कंपनियां शिवशक्ति प्रा.लि. जबलपुर, यशस्वी ग्रुप सतना, जेएसडब्ल्यू स्टील्स, गुडवर्कर (पेटीएम) कंपनी, जोमाटो, स्विगी, रैपिटो, वेलस्पन इंडिया प्रा.लि. गुजरात हिस्सेदारी करेंगी। रोजगार मेले में 8वीं से स्नातक कक्षा उत्तीर्ण समस्त ट्रेडो के आईटीआई प्रशिक्षित 18 से 35 वर्ष के युवा-युवतियां शामिल हो सकते हैं। आवेदकों को अपने साथ मूल अंकसूची और उसकी छायाप्रतियां निवास प्रमाण-पत्र, वोटर आईडी, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय की जीवित पंजीयन, नवीनतम 6 पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर उपस्थित होना होगा। मेले के दौरान सभी को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 11 सितम्बर को

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत 11 सितम्बर 2021 को जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित की जायेगी। नेशनल लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, चेक बाउन्स, क्लेम, हिन्दू विवाद अधिनियम, बैंक रिकवरी, सर्विस संबंधी एवं न्यायालय में लंबित प्रकरण तथा प्री-लिटिगेशन, जलकर एवं विद्युत अधिनियम से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।

 छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु संचालित मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 को शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 नियत की गई है।
आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण ने निर्देश दिये हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन नहीं भरे गये है उनके द्वारा इस अवधि के अंदर अपने आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रतानुसार भर दिये जायें। सभी शैक्षणिक संस्थाओं से पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही नियमानुसार एवं पात्रता अनुसार शत-प्रशिक्षत सुनिश्चित की जाये।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *