Petrol Diesel Price:digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों में लंबे समय बाद अब गिरावट दर्ज की गई है। कई दिनों से बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत बीते चार महीने के अपने सबसे निचले स्तर पर चली गई है। इस कारण से घरेलू बाजार में भी तेल की कीमतों पर असर पड़ा है। मंगलवार को घरेलू तेल कीमतों में आंशिक गिरावट देखने को मिली है।
पेट्रोल व डीजल की कीमत में 15 पैसे की कमी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में गिरावट के बाद घरेलू बाजार में तेल कीमतों में 15 पैसे की कमी दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल का भाव अब 88.92 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
देश के प्रमुख शहरों में तेल का भाव
– दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपए प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 107.52 रुपए और डीजल की 96.48 रुपए प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 101.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.98 रुपए प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 99.20 रुपए और डीजल 93.52 रुपए
गौरतलब है बीते रविवार को भी पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे की कटौती की गई थी, वहीं सोमवार को तेल के दाम स्थिर रहे थे। डीजल की कीमतों में इसके पहले 4 बार कटौती की गई थी, इस कारण से डीजल का दाम 80 पैसे से ज्यादा कम हो गया है। आपको बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करती हैं।