Sunday , July 7 2024
Breaking News

प्रदेश में राहत भरी खबर, कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 90 फीसद पहुंचा

 Coronavirus:भोपाल। मध्य प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 90 फीसद तक पहुंच गया है। इस मामले में मध्य प्रदेश की स्थिति गुजरात, राजस्थान व महाराष्ट्र से बेहतर है। मरीजों की संख्या और संक्रमण दर (कुल सैंपल में पॉजिटिव का प्रतिशत) भी कम हुई है। 20 अगस्त के बाद पहली बार एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 से नीचे आई है। रविवार को 24782 सैंपलों की जांच में 1030 मरीज मिले। पिछले दो दिन से संक्रमण दर से चार से पांच फीसद के बीच है। अक्टूबर में अब तक कोरोना संक्रमितों में मौत की दर 1.42 रही है।

बता दें मरीजों की बढ़ती संख्या के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने अनुमान लगाया था कि 31 अक्टूबर तक मध्य प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 55 हजार तक पहुंच सकती है। इस लिहाज से मरीजों की संख्या कम होना राहत देने वाली बात है। हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. पराग शर्मा ने कहा कि मरीजों में जागरुकता बढ़ी है। जांच व इलाज के लिए जल्दी पहुंच रहे हैं। इस वजह से मौत की दर कम है। जल्दी पहचान होने से मरीज दूसरों को अनजाने में संक्रमण भी नहीं फैला पाता।

राज्य व स्वस्थ होने की दर

  • मध्य प्रदेश – 89.97
  • बिहार – 94
  • आंध्रप्रदेश – 94.41
  • तमिलनाडु – 92.57
  • दिल्ली – 91
  • उत्तर प्रदेश – 91
  • पश्चिम बंगाल – 87.66
  • गुजरात – 88.52
  • राजस्थान – 86.57
  • महाराष्ट्र – 85.64
  • कर्नाटक – 84

प्रति 10 लाख आबादी पर सैंपल

राज्य – सैंपल

  • मध्य प्रदेश – 34475
  • गुजरात – 74536
  • बिहार – 70940
  • महाराष्ट्र – 63019
  • उत्तर प्रदेश – 53521
  • राजस्थान – 43566
  • पश्चिम बंगाल – 38529

अब तक माहवार मिले मरीज

  • माह – संक्रमित मिले
  • मार्च – 66
  • अप्रैल – 2559
  • मई – 5464
  • जून – 5504
  • जुलाई – 18213
  • अगस्त – 32159
  • सितंबर – 64082
  • अक्टूबर (18 तक) – 32141

कोरोना की माहवार संक्रमण दर

  • माह – संक्रमण दर
  • मार्च – 6.67
  • अप्रैल – 6.28
  • मई – 4.33
  • जून – 2.78
  • जुलाई – 4.52
  • अगस्त – 5.27
  • सितंबर 9.74
  • अक्टूबर (18 तक) – 5.83

कोरोना से माहवार मौत

  • माह – मौत
  • मार्च – 5
  • अप्रैल – 132
  • मई – 213
  • जून – 261
  • जुलाई – 295
  • अगस्त – 527
  • सितंबर – 1005
  • अक्टूबर (18 तक) – 457

About rishi pandit

Check Also

MP: प्रदेश में अब नहीं पैर पसारेगी अवैध कॉलोनियां, कड़ा कानून बनाने की तैयारी में सरकार

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन में दी जानकारीअवैध को वैध नहीं करेंगे, लेकिन देंगे भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *