Sunday , November 24 2024
Breaking News

IT e-filing: वित्त मंत्रालय सख्त, इंफोसिस के CEO को किया तलब, IT e-filing पोर्टल में गड़बड़ियों का मामला

IT E-Filing Portal Issue :digi desk/BHN/ आयकर विभाग के नए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल (New Income Tax e-filing Portal) में अभी भी कई शिकायतें आ रही हैं और कारोबारियों को इसके जरिए आयकर रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आ रही है। सरकार ने कई बार भरासो दिलाया कि कुछ दिनों में इसकी सभी तकनीकी खामियां दूर कर ली जाएंगी, लेकिन तमाम वायदे खोखले साबित हुए। ऐसे में वित्त मंत्रालय ने सख्त रवैया अपनाते हुुए सोमवार को इंफोसिस के CEO सलिल पारेख (Infosys chief Salil Parekh) को तलब किया है। मंत्रालय ने पारेख से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सामने मौजूद होकर यह स्पष्ट करने को कहा है कि दो महीने बाद भी पोर्टल ठीक से काम क्यों नहीं कर रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जून में ही इसमें आनेवाली दिक्कत को लेकर चिंता जताई थी।

वित्त मंत्रालय ने इंफोसिस के एमडी व सीईओ सलिल पारेख को 23 अगस्त यानि सोमवार के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने ये स्पष्ट करने के लिए बुलाया गया है कि लंबे समय के बाद भी आखिर अब तक ई-फाइलिंग पोर्टल से जुड़ी टेक्निकल समस्याएं क्यों ठीक नहीं हुई हैं। वित्त मंत्रालय ने पारेख और वरिष्ठ कार्यकारी प्रवीण राव को पोर्टल को “अधिक ह्यूमन और यूजर फ्रेंडली” बनाने के लिए काम करने को कहा था। आयकर विभाग की ओर से रविवार को किए गए ट्वीट में कहा गया कि नए ई-फाइलिंग पोर्टल के लॉन्च होने के ढाई महीने बाद भी दिक्कतें जारी हैं और 21 अगस्त से तो यह पोर्टल उपलब्ध नहीं है।

आपको बता दें कि ई-फाइलिंग के नए पोर्टल को आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने डिजाइन किया है, जिसमें 7 जून को सेवा शुरू होने के बाद से कई तकनीकी समस्याएं पाई गईं। उपयोगकर्ताओं ने साइट पर आ रही दिक्कतों का स्क्रीनशॉट डालते हुए कई बार उसमें वित्त मंत्री को भी टैग किया है। PTI के मुताबिक, सरकार ने इस पोर्टल को डेवलप करने के लिए जनवरी, 2019 से जून, 2021 के दौरान इन्फोसिस को 164.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

 

About rishi pandit

Check Also

गौतम अडाणी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी, अमेरिकी कोर्ट में हुई सुनवाई

नई दिल्ली  अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *