Corona in China बीजिंग । कोरोना वायरस पर हर रोज नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब चीन में विदेश से आयातित समुद्री मछलियों की पैकिंग पर कोरोना वायरस मिला है। विश्व में यह पहला मामला है, जब फ्रोजन फूड की पैकिंग पर सक्रिय वायरस मिला। चीन की डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर (सीडीसी) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ये डिब्बाबंद मछलियां चिंगदाओ के बंदरगाह पर उतरी थीं। हाल ही में यहां पर कोरोना के नए केस मिले हैं।
चीन ने चिंगदाओ में रहने वाले सभी एक करोड़ दस लाख लोगों की टेस्टिंग कराई है। टेस्टिंग में अब तक नए केस नहीं मिले हैं। कोल्ड चेन फूड की पैकिंग पर वायरस मिलने की जानकारी उस समय मिली, जब कोरोना के कुछ केस आने पर वायरस के स्त्रोत की जानकारी की जा रही थी।
ये नहीं बताया गया है कि मछलियों का आयात कहां से किया गया है। सीडीसी ने दावा किया है कि चीन के अंदरूनी बाजार में आपूर्ति किए जाने वाले खाने के सामान में संक्रमण की संभावना बहुत कम है। पूरे देश में सितंबर से अब तक खाने और खाने की पैकिंग केवल 22 नमूने वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं।