Saturday , September 21 2024
Breaking News

Corona : विश्व में पहला मामला, चीन में फ्रोजन फूड पैकिंग पर मिला कोरोना वायरस

Corona in China बीजिंग । कोरोना वायरस पर हर रोज नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब चीन में विदेश से आयातित समुद्री मछलियों की पैकिंग पर कोरोना वायरस मिला है। विश्व में यह पहला मामला है, जब फ्रोजन फूड की पैकिंग पर सक्रिय वायरस मिला। चीन की डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर (सीडीसी) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ये डिब्बाबंद मछलियां चिंगदाओ के बंदरगाह पर उतरी थीं। हाल ही में यहां पर कोरोना के नए केस मिले हैं।

चीन ने चिंगदाओ में रहने वाले सभी एक करोड़ दस लाख लोगों की टेस्टिंग कराई है। टेस्टिंग में अब तक नए केस नहीं मिले हैं। कोल्ड चेन फूड की पैकिंग पर वायरस मिलने की जानकारी उस समय मिली, जब कोरोना के कुछ केस आने पर वायरस के स्त्रोत की जानकारी की जा रही थी।

ये नहीं बताया गया है कि मछलियों का आयात कहां से किया गया है। सीडीसी ने दावा किया है कि चीन के अंदरूनी बाजार में आपूर्ति किए जाने वाले खाने के सामान में संक्रमण की संभावना बहुत कम है। पूरे देश में सितंबर से अब तक खाने और खाने की पैकिंग केवल 22 नमूने वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

जापानी बुलेट ट्रेन ऑपरेटर जांच कर रहा है कि दो जुड़ी हुई शिंकानसेन ट्रेनें किस वजह से अलग हुई

टोक्यो एक जापानी बुलेट ट्रेन ऑपरेटर इस बात की जांच कर रहा है कि हाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *