Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Satna: नागौद में दबंग नेता की गुंडागर्दी,  पैसे के लेन-देन में युवक को अगवा कर की पिटाई, वारदात के बाद हो गए थे फरार, सीधी पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10000-10000 का  घोषित किया था इनाम

गुंडागर्दी करने वाले दबंगो को देर रात सीधी पुलिस ने दबोचा, चार पहिया वाहन भी जप्त

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले के नागौद कस्बे में सपाक्स के कथित नेता की गुंडागर्दी ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। पैसे के लेन-देन के विवाद के चलते पहले गुंडे ने फरियादी का अपहरण किया और फिर उसके साथ जमकर मारपीट की। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान तमाशबीन लोग वीडियो बनाने में जुटे रहे, किसी ने पीड़ित को मारपीट से बचाने की कोशिश नहीं की। सरेआम हुई पिटाई की वीडियो जब सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हुआ तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई। जिले के पुलिस कप्तान ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए इस संवेेदनशील घटना पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी शशांक बघेल एवं 3 साथियों के खिलाफ थाना नागोद ,में धारा 365 ,386,341,294,323,500,506 ,34 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया है  आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 10000-10000 नगद इनाम घोषित किया था । देर रात पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेेेटफार्म पर जानकारी दी कि आरोपियों को सीधी पुलिस ने वाहन समेत धर दबोचा है।

यह है मामला, फिल्मी स्टाइल में थूक कर चाटने और पैर छूने को मजबूर किया

नागौद  थानांतर्गत उर्दना गाव निवासी संतोष पांडेय के साथ  पैसे के लेन-देन को लेकर शशांक सिंह और सुजीत सिंह सहित चार लोगों ने पहले उसका अपहरण किया इसके बाद कस्बे से दूर ले जाकर डंडों से पिटाई की। इतना ही नहीं युवक रहम की भीख मांगता रहा और पैसा देने की बात करता रहा. लेकिन आरोपियों ने डंडे से मारा और फिल्मी स्टाइल में थूक कर चाटने और पैर छूने को मजबूर किया। शिकायत करने पर गोली मारने तक कि धमकी भी दी दंबगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । शशांक सिंह 2018 में सपाक्स पार्टी से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है।

पीड़ित पत्नी के इलाज के लिए आया था अस्पताल

दरअसल नागौद कस्बे में रैकवार निवासी संतोष पांडेय पत्नी का उपचार करवाने के लिए बीते 15 अगस्त को बस स्टैंड के पास आया था. पत्नी को अस्पताल छोड़कर वह दुकान का सामान लेकर गांव के लिए रवाना हुआ। इसी बीच रास्ते मे शशांक सिंह ने संतोष को रोका और अगवा कर लिया। नागौद कस्बे से एक किलोमीटर दूर बल्लाधार पुल के पास ले जाकर शशांक सिंह और सुजीत सिंह ने संतोष के साथ मारपीट की और अमानवीय व्यवहार भी किया। वहीं आरोपियों के साथी घटना का वीडियो बनाते रहे।

मामले पर अजय सिंह राहुल की तीखी प्रतिक्रिया

इस अमानवीय घटना की तीखी राजनितिक प्रतिक्रिया हुई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस अमानवीय कृत्य कि जितनी निंदा कि जाए कम है। अजय सिंह राहुल पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *