Saturday , July 6 2024
Breaking News

दिव्यांगता की श्रेणी में 21 लक्षण शामिल

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज। दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार दिव्यांगता के प्रकार और पहचान के लिए कुल 21 लक्षण निर्धारित किए गए है। उक्त लक्षणों में से किसी भी एक से बाधित व्यक्ति दिव्यांगता श्रेणी में माना जाएगा और उसे शासन के मापदण्ड अनुसार दिव्यांगता नि:शक्तता प्रमाण पत्र प्रदाय किया जाएगा साथ ही प्रत्येक माह दिव्यांगता पेंशन छ: सौ रूपए की पात्रता होगी। इसके अलावा दिव्यांगजनों के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं से भी लाभांवित किया जाएगा।
चलन दिव्यांगता-हाथ पैर अथवा दोनो की दिव्यांगता लकवा, हाथ या पैर कट जाना, सुविधाएं-दिव्यांगता प्रमाण पत्र, पेंशन ट्राय साइकिल, बैसाखी, वाकर फिजियोथेरेपी, कैलिपर्स सहायक उपकरण आदि, बौद्धिक दिव्यांगता-बौद्धिक कार्य एवं अनुकूल व्यवहार में कमी, सुविधाएं-पेंशन, विशेष शिक्षा मनोवैज्ञानिक परीक्षण आत्मनिर्भर हेतु ट्रेनिंग, श्रवण बाधित- दोनो कानो में 70 डेसीबल श्रवण क्षति, सुविधाएं-स्पीच, थैरेपी श्रवण यंत्र, पेंशन काकलियर इम्पलांट (0-7वर्ष तक के दिव्यांग), तेजाब हमला पीड़ित-शरीर के अंग हाथ,पैर, आंख आदि तेजाब हमले की वजह से असामान्य, प्रभावित होना, सुविधाएं-पेंशन, सर्जरी, उपचार, मानसिक रूगणता-अस्वाभाविक व्यवहार, खुद से बाते करना, मति भ्रम, भय व्यसन, गुमसुम रहना, सुविधाएं-पेंशन, मनोवैज्ञानिक थेरेपी, व्यवहारिक चिकित्सा, कुष्ठ रोग से मुक्त-हाथ या पैर या अंगुलियों में विकृति, टेढापन, शरीर की त्वचा पर रंगहीन धब्बे, हाथ, पैर या अंगुलिया सुन्न हो जाना, सुविधाएं-पेंशन, इलाज, होमोफीलिया-चोट लगने पर अत्यधिक रक्तस्त्राव, सुविधाएं-पेंशन, प्रमष्तिक घात-पैरो में जकड़न, चलने में कठिनाई, हाथ में काम करने में कठिनाई, सुविधाएं-पेंशन फिजियोथेरेपी, दृष्टिबाधित-देखने में कठिनाई, पूर्ण दृष्टिहीन, सुविधाएं-पेंशन मोबिलिटी ट्रेनिंग, ब्लाइंड स्टिक स्मार्ट, केन, ब्रेल शिक्षा, बौनापन-व्यक्ति का कद वयस्क होने पर भी चार फुट दस इंच या 147 सेमी या इससे कम होना, सुविधाएं-पेंशन। पढ़ने में दिव्यांगता-भाषा बोलने या लिखने की कमी डिसवेक्सिया, डिसग्राफिया डिसकेल्क्युलिया एवं विकासात्मक अफेसिया, सुविधाएं-पेंशन, विशेष शिक्षा व्यवहारिक शिक्षा कमध्ऊंचा सुनना-दोनो कानो में 60 से 70 डेसीबल श्रवण क्षति, सुविधाएं-पेंशन, हियरिंग एड (श्रवण यंत्र) बहुस्केलेरोसिस-दिमाग एवं रीड की हड्डी के समन्वय में परेशानी, सुविधाएं-पेंशन इलाज, मांसपेशी दुर्विकार-मांसपेशियों में कमजोरी एवं विकृति, सुविधाएं-पेंशन, फिजियोथेरेपी सहायक उपकरण, बोलने में भाषा की दिव्यांगता-बोलने में कठिनाई, सामान्य बोली से अलग जिसे अन्य लोग समझ नहीं पाते, सुविधाएं-स्पीच, थेरेपी पेंशन, थेलेसीमिया-खून में हिमोग्लोबिन की विकृति, खून की मात्रा कम होना, सुविधाएं-थैलेसिमीया पेंशन, इलाज अल्पदृष्टि-कम दिखना (60 वर्ष से कम आयु में रंगो की स्थिति में रंगो की पहचान नही कर पाना), सुविधाएं-पेंशन, चश्मा मैग्निफाट लेंस सहायक उपकरण, बहुदिव्यांगता-दो या दो से अधिक दिव्यांगता श्रवण एवं दृष्टि बाधिता, सुविधाएं-पेंशन, सहायक उपकरण, स्वलीनता-किसी कार्य पर ध्यान केन्द्रित करने में कठिनाई, आंखे मिलाकर बात न कर पाना, गुमसुम रहना, सुविधाएं पेंशन, मनोवैज्ञानिक व्यवहारिक शिक्षा, पार्किसंस-हाथ, पांव की मांसपेशियों में जकड़न, तंत्रिका तंत्र प्रणाली संबंधी कठिनाई, सुविधाएं-पेंशन, सक्कल कोशिका रोग-खून की अत्यधिक कमी, खून की कमी से शरीर के अंग,अवयव खराब होना, सुविधाएं-पेंशन, इलाज के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जिले में अब तक 107.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 4 जुलाई 2024 तक 107.8 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *