Corona delta variant: digi desk/BHN/अमेरिका में इन दिनों कोरोना संक्रमण ने कहर ढाया हुआ है। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी चपेट में बच्चे भी आ रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की तादाद बेहद बढ़ गई है। ऐसे में यहां की सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। कुछ निश्चित लोगों को अब कोरोना की एक और एक्स्ट्रा वैक्सीन की डोज लगाए जाने की मंजूरी दे दी गई है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने गुरुवार को अतिरिक्त डोज लगवाने को मंजूरी दी। फ्रांस और इजरायल जैसे कुछ अन्य देशों में भी इस तरह की सलाह दी गई है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार, अमेरिका में कोरोना के दैनिक मामलों में उछाल के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी तेज गति से बढ़ रही है। अमेरिका में इस समय रोजाना एक लाख से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं। कोरोना महामारी की दो लहरों का सामना करने वाले अमेरिका में इस घातक वायरस का कहर फिर बढ़ गया है।
इन लोगों को लगाई जाएगी एक्स्ट्रा डोज
ऐसे में अंग प्रत्यारोपण कराने वाले और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को वैक्सीन की एक अतिरिक्त डोज लगवाने की मंजूरी दी गई है। इससे कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से बेहतर सुरक्षा मुहैया हो सकती है। देश में यह वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) की निदेशक रोशेल वालेंस्की ने कहा, “हम देशभर में नए मामलों, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि देख रहे हैं। देश के तकरीबन 90 फीसद हिस्से में संक्रमण बढ़ रहा है।”