Sunday , May 19 2024
Breaking News

WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप पर रिकॉर्ड कर सकेंगे कॉल, इन टिप्स को आजमाएं

WhatsApp Call Recording:digi desk/BHN/ व्हाट्सअप हमेशा यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है, जो लोगों के लिए काफी उपयोगी होते हैं। व्हाट्सअप पर कॉल के दौरान कई लोग चाहते हैं कि कॉल को रिकॉर्ड भी किया जाए लेकिन इस तरह की सुविधा व्हाट्सअप पर नहीं दी गई है, ऐसे में हम आपके एक ऐसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं कि आप आसानी से WhatsApp Call को रिकॉर्ड कर सकेंगे। कई लोग इन दिनों इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के जरिए भी कॉल करते हैं, लेकिन WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी के चलते कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प नहीं देता है, ऐसे में सवाल है कि क्या व्हाट्सऐप पर भी कॉल रिकॉर्डिंग हो सकती है या नहीं। दरअसल WhatsApp अपने ऐप में Call Recording की सुविधा नहीं देता है, लेकिन एक ट्रिक अपनाकर आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप का ऐसे ले सकते हैं सहारा

यदि आप WhatsApp Call Record करना चाहते हैं तो थर्ड पार्टी ऐप का सहारा ले सकते हैं। यह कॉल रिकॉर्डिंग थर्ड पार्टी ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होते हैं। इसके लिए इस ट्रिक को अपनाया जा सकता है –
एंड्राइड फोने में थर्ड पार्टी ऐप

– सबसे पहले अपने एंड्राइड फोन में cube call recorder या कोई भी दूसरा ऐप डाउनलोड कर लें।

– अब इस ऐप को ओपन करने के बाद WhatsApp पर जाएं और जिसकी कॉल रिकॉर्ड करनी है, उस व्यक्ति को कॉल करें।

– इस दौरान अगर ऐप में क्यूब कॉल विजेट दिखे, तो समझ जाना कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है।

– अगर किसी कारण से फोन में error दिखे तो आपको फिर से cube call recorder ऐप खोलना होगा।

– अब ऐप की सेटिंग में जाएं यहां वॉयस कॉल में force voice पर क्लिक करें।

iPhone में ऐसे करें कॉल रिकॉर्डिंग

– अगर आपके पास आईफोन है तो Mac की मदद से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। आपको अपने आईफोन को लाइटनिंग केबल के जरिए Mac से कनेक्ट करना होगा।

– अब फोन में ‘ट्रस्ट दिस कंप्यूटर’ पर क्लिक करना होगा। मैक से पहली बार फोन को कनेक्ट कर रहे हैं तो आपको quick time ऑप्शन पर जाना होगा।

– तब फाइल सेक्शन में न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां रिकॉर्ड बटन पर क्लिक कर दें। अब पूरे प्रोसेस के बाद क्विकटाइम रिकॉर्ड बटन को दबाएं और वॉट्सऐप कॉल करें।

– जैसे ही कॉल कनेक्ट होगी, यूजर आइकन को एड कर लें, अब आपका फोन रिसीव होते ही कॉल रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

Kuhl ने लॉन्च किया नया दीवार पर लगने वाला फैन, देखें डिटेल्स

बीएलडीसी टेक्नोलॉजी वाले स्टाइलिश वॉल माउंटेड Kuhl फैन को भारत में लॉन्च कर दिया गया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *