Saturday , May 18 2024
Breaking News

Samsung Galaxy: फोल्डेबल स्मार्टफोन्स सहित ये होंगे आकर्षण, ऐसे देखें Live Stream

Samsung Galaxy UNPACKED 2021। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व मोबाइल फोन व गैजेट्स बनाने वाली नामी कंपनी सैमसंग अपना बहुचर्चित ‘सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट’ (Samsung Galaxy Unpacked Event) आज शाम 7 बजे वर्चुअली आयोजित करने वाली है। इस इवेंट के पहले ही कंपनी ने कुछ जानकारी जारी है, जिसमें बताया गया है कि इवेंट में मोस्ट अवेटेड Galaxy फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के अलावा Galaxy Watch के लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है। ऐसे में जो ग्राहक फोल्डेबल स्मार्टफोन में रुचि रखते हैं वे इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग (Samsung Live Streaming) सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 3

– सैमसंग Galaxy Z Fold 3 की मेन स्क्रीन 7.55-inch की होगी, जबकि कवर स्क्रीन का साइज 6.23-inch का होगा।

– Samsung Galaxy Z Flip 3 के मेन डिस्प्ले का साइज 6.7-inch होगा, जबकि कवर स्क्रीन 1.9-inch का होगा।

– Galaxy Z Fold 3 के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 1,47,400 रुपए हो सकती है। (Samsung Event Live Streaming) वहीं इसका 512GB स्टोरेज मॉडल लगभग 1,56,600 तक हो सकता है।

– यह स्मार्टफोन Phantom Green, Phantom Silver और Phantom Black कलर में लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 3

– Galaxy Z Flip 3 में डुअल टोन फिनिश मिलेगी और इसकी कीमत पिछले स्मार्टफोन्स (Galaxy Z Flip 2 और Galaxy Z Fold 2) के मुकाबले काफी कम कर दी गई है।

– Galaxy Z Flip 3 को ब्लैक, क्रीम और लैवेंडर कलर में लॉन्च किया जा सकता है।

– इस फोन की मेन स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 25:9 होगा और अंडर डिस्प्ले कैमरा मिलने की उम्मीद है।

Galaxy Buds 2

– इस वर्चुअल इवेंट में Galaxy Buds 2 भी लॉन्च किया जा सकता है।

– Galaxy Buds 2 को एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (Active Noise Cancellation) फीचर के साथ रिलीज किया जा सकता है

– Galaxy Buds 2 फिलहाल yellow, purple, white, dark green और black रंग में मिलने की उम्मीद है।

Galaxy Watch 4 series

  • – Galaxy Watch 4 सीरीज को WearOS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
  • – Galaxy Watch 4 को 40mm, 44mm में पेश किया जा सकता है. वही Galaxy Watch 4 Classic स्मार्ट वॉच में 42mm और 46mm जैसे फीचर्स उपलब्ध हो सकते हैं।
  • – वॉच 4 क्लॉसिक की Super Amoled डिस्प्ले 1.3 इंच होने की उम्मीद है। हार्ट रेट मॉनिटर, ECG और GPS का सपोर्ट दिया जा सकता है। इन स्मार्टफोन्स, ईयरबड्स, स्मार्टवॉच की ग्राहक प्री बुकिंग भी करा सकते हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

पैटर्न लॉक भूलने पर इन आसान तरीको से अनलॉक करें फोन

  स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिहाज से पैटर्न लॉक और पासवर्ड की सुविधा दी गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *