अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जनपद पंचायत बदरा के ग्राम पंचायत धुरवासिन अंतर्गत ग्राम कोटमी में गैंगरीन से पीड़ित एक महिला को अस्पताल ले जाना था लेकिन बदहाल सड़क होने के कारण घर तक एंबुलेंस नहीं जा पा रही थी। तब करीब 500 मीटर दूर तक एक खाट में लिटाकर बीमार महिला को ले जाया गया।
महिला का नाम अनुराधा पति छोटे लाल यादव 35 वर्ष है, जिसके पैर में संक्रमण हो गया था और वह चल फिर पाने में असमर्थ हो गई थी उपचार के लिए जब स्वजन महिला को जिला अस्पताल ले जाने 108 एंबुलेंस को बुलाया तो बीमार महिला का घर गांव में एक ऐसी जगह पर था जहां पहुंचने के लिए सड़क नहीं थी। पगडंडी और रास्ता कच्चा था। एंबुलेंस ले जाना आसान नहीं था तब एंबुलेंस कर्मचारियों ने महिला के स्वजनों से चर्चा कर एक खाट में महिला को लिटाया गया फिर करीब 500 मीटर दूर तक लाया गया।
पहले महिला को परासी अस्पताल लाया गया फिर वहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया। एंबुलेंस वाहन के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मान सिंह ने बताया कि जब घायल महिला को पहुंचे तो घर तक गाड़ी को ले जाना संभव नहीं था बारिश होने के कारण कच्चे रास्ते में पहियों के फंसने की थी। महिला के पति छोटे लाल यादव का कहना था कि पंचायत में कई बार सड़क निर्माण हेतु मांग की गई पर रास्ते में जिन लोगों की निजी जमीन है वह छोड़ना नहीं चाहते जिससे सड़क निर्माण की प्रक्रिया अटकी हुई है। पंचायत सचिव शिव कुमार पनिका ने कहा कि कुछ माह पहले ही वे इस पंचायत में पदस्थ हुए हैं। यहां यादव समाज की बस्ती है पीड़ित महिला का घर जहां है वहां जिनकी निजी जमीन है वह बाड़ी रूंध कर रखे हुए हैं जिससे लोगों को आने जाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही। पहले भी प्रस्ताव पंचायत से सड़क बनाने गया पर आगे प्रक्रिया नहीं बढ़ पाई। इस मामले को जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को संज्ञान में लाकर यहां सड़क बनाने की आवश्यक पहल की जाएगी।