अनुपपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ अधिकारी बनने के लिए युवाओं ने रविवार को शासन द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2020 में बैठे। अनूपपुर जिले में 3042 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी 11 परीक्षा केंद्र में यह परीक्षा जिला मुख्यालय अनूपपुर में आयोजित हुई। पहले सत्र में 2373 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए और 769 अनुपस्थित रहे, इसी तरह द्वितीय सत्र में 2262 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी, 780 अनुपस्थित रहे। कोविड-19 का पालन कराते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह परीक्षा व्यवस्थाओं के साथ आयोजित कराई। परीक्षा में युवक युवतियां अधिकारी बनने की उम्मीद को लेकर शामिल हुए जिसमें कई ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियां भी परीक्षा का हिस्सा बने।
कारपेंटर गेंदलाल ने पत्नी को दिलाई परीक्षा
एमपीपीएससी परीक्षा के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में एक महिला परीक्षा में सम्मिलित हुए। महिला का परीक्षा देना कोई मुख्य बात नहीं थी बात यह थी कि महिला का पति कारपेंटर है। नगर के समीपस्थ ग्राम हर्री अंतर्गत भगत बांध गांव के गेंदलाल जो अनूपपुर में एक फर्नीचर की दुकान में काम करते हैं वह अपनी पत्नी का फॉर्म इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए भरवाया और सोमवार को दोनों परीक्षाओं की पाली में अपने एक वर्षीय बच्चे के साथ मौजूद रहे। गेंदलाल बैगा खुद 5 वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं और उनकी पत्नी जानकी स्नातक की पढ़ाई कर चुकी हैं। गेंदलाल के दो छोटे -छोटे बच्चें हैं। परीक्षा केंद्र के बाहर गेंदलाल बच्चों को दूध पिलाते दिखे इस दौरान उनकी पत्नी उम्मीदों की परीक्षा देने में लगनशील थी। गेंदलाल अपनी पढ़ी लिखी पत्नी को आगे की पढ़ाई करा रहे हैं और उनकी इच्छा है कि जानकी अपने लक्ष्य को पूरा करें कोई बड़ा अधिकारी बने। गेंदलाल ने बताया कीपत्नी पढ़ाई में अधिक समय दे सके इसलिए काम से लौटने के बाद वह बच्चों की जिम्मेदारी उठाता है।