सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में सबसे ज्यादा वाहन चालकों की लापरवाही सामने आ रही हैं। इसी तरह शनिवार को जिले के कोटर थाना अंतर्गत उधम मंदिर के पास एक बेलगाम ओवरलोड बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हादसा शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है जिसमें घायलों को कोटर के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बस गहरवार ट्रेवल्स की है जो कि सतना से सेमरिया के बीच चलती है। यह बस दोपहर को सेमरिया से सतना जा रही थी।
क्षमता से अधिक यात्री थे सवार
बताया जा रहा है कि 32 सीटर बस में क्षमता से अधिक लगभग 45 लोग सवार थे। जैसे ही बस कोटर के पास उद्धव धाम के पास पहुंची तो बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर झाड़ियों में पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की डायल-100 को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को दुर्घटनाग्रस्त बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि हादसे में सात यात्री गंभीर रूप से जबकि एक दर्जन यात्री मामूली रूप से घायल हैं जिनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है। बस कैसे पलटी इसकी जांच की जा रही है। वहीं कोटर पुलिस का कहना है कि जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आती है तो बस संचालक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा सकता है।