Friday , November 29 2024
Breaking News

Corona Alert: फिर बढ़ने लगे कोरोना के केस, 24 घंटे में 39097 नए मरीज, 546 की मौत

Corona Alert: digi desk/BHN/  भारत में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ी है, लेकिन खत्म नहीं हुई है। रोज सामने आने वाले मरीजों का आंकड़ा 30 से 40 हजार से आसपास बना हुआ है। शनिवार सुबह जारी आंकड़ों में वृद्धि ने चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 39,097 नए केस सामन आए हैं जबकि 546 की मौत हुई है। इस दौरान 35,087 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस तरह देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,13,32,159 पहुंच गई है। इनमें से 3,05,03,166 ठीक हो गए हैं जबकि 4,08,977 एक्टिव केस हैं। मृतकों की कुल संख्या 4,20,016 है। टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 42,78,82,261 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

सरकार ने लोकसभा में कहा, वैक्सीन की कमी नहीं

कोरोना के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। इस बीच, स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने शुक्रवार को लोकसभा को सूचित किया कि देश में टीकों की कोई कमी नहीं है और भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एनईजीवीएसी द्वारा अनुशंसित प्राथमिकता वाले लाभार्थियों को मुफ्त में टीकों की आपूर्ति कर रही है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा को बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। यदि वायरस अपना रूप बदलता है तो देश में तीसरी लहर आ सकती है या अतिसंवेदनशील आबादी के नियमों का पालन नहीं करने पर यह खतरा हो सकता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा डेल्टा संस्करण के रूप में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका के बारे में चेतावनियां जारी की गई हैं। कहा गया है कि तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करेगी। इस पर मंडाविया ने स्पष्ट किया कि भारत में या विश्व स्तर पर इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि बच्चे कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का जल्दी शिकार हो रहे हैं।

 

About rishi pandit

Check Also

चक्रवात फेंगल को लेकर अर्लट मोड में पूर्वी नौसेना कमान

नई दिल्ली चक्रवात फेंगल इस समय बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है और अगले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *