Friday , January 24 2025
Breaking News

Chhatarpur : नदी के बीच फंसे दो युवकों को थाना प्रभारी ने बचाया

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राजनगर अंचल में बहने वाली कुटने नदी के तेज बहाव के बीच मछली पकड़ रहे दाे युवक एक टापू पर फंस गए। जिन्हें बचाने के लिए राजनगर थाना प्रभारी ने रेसक्यू टीम का इंतजार किए बगैर खुद सैलाब में कूदकर दौनों युवकों की जान बचा ली है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने थाना प्रभारी की सूझ-बूझ और साहस की सराहना करके उन्हें सम्मानित करने की बात कही है।

यह घटना गुरूवार की देर शाम फकीरा पुरवा में स्टेशन के पास कुटने नदी में उस समय घटी जब कुंदरपुरा निवासी 25 वर्षीय रामदीन आदिवासी और 15 वर्षीय दीपक आदिवासी मछली पकड़ने के लिए कुटने नदी में गए थे। तेज बारिश के कारण अचानक नदी का बहाव तेज होने लगा जिसका उन्हें पता ही नहीं चला। पानी का बहाव सैलाब के रूप में उस चटटान के आसपास जब तेजी से बढ़ा तो दोनों को अपनी जान खतरे में होने का एहसास होने लगा। दौनों ने चिल्लाकर दूर खड़े लोगों से जान बचाने की गुहार लगाई पर कोई उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदने का साहस नहीं कर सका। इसकी सूचना राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा को जैसे ही मिली वे तुरंत कुटने नदी की ओर रवाना हो गए। नदी में पानी के तेजी से बढ़ते जलस्तर और एक टापू पर फंसे दौंनो युवकों की जान खतरे में देखकर वे रेसक्यू टीम के आने का इंतजार किए बिना नदी के किनारे पर अपनी वर्दी रखकर बहाव में कूद गए। किनारे पर रस्सी का एक छोर उनके साथ आया आरक्षक संजय सिंह पकड़े रहा, उस रस्सी के सहारे वे गांव के एक युवक के साथ तैरते हुए नदी के बीच बड़ी चटटान पर फंसे दौनों युवकोें के पास पहुंचे। इसके बाद तेज बहाव व तेज हवा के बीच दोनों युवकों काे हिम्मत दिलाते हुए अपने साथ नदी से बाहर निकाल लाए। इस तरह से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद थाना प्रभारी श्री शर्मा ने दोनों युवकों की जान बचा ली। जिससे दोनों युवकों के परिवारोें के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और लोगों ने थाना प्रभारी की साहसपूर्ण भूमिका की सराहना की है।

About rishi pandit

Check Also

अनूपपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध नशीली कफ सीरप की बड़ी खेप सहित ,बोलेरो एवं 61000 रुपए नगद व 04 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर  पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा अनूपपुर जिले में नशे में प्रयुक्त होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *