Thursday , January 16 2025
Breaking News

Crime News: वकील ने मारी गोली, चोर की मौके ही मौत

जबलपुर, Jabalpur Crime News। गोरखपुर के रामपुर छापर में अधिवक्ता के घर चोरी करने घुसे युवक को अधिवक्ता ने गोली मार दी। गोली दरवाजा फाड़ती हुई युवक के सीने में लगी और उसकी वहीं मौत हो गई। अधिवक्ता ने अपने बयान में दो युवकों के घर में घुसकर कट्टा दिखाने की बात कही है लेकिन पुलिस को ऐसे सबूत नहीं मिले। गोरखपुर टीआइ सारिका पांडे ने बताया कि सत्यानंद विहार कॉलोनी में रहने वाले अधिवक्ता विनोद मिश्रा ने सूचना दी कि घर में दो युवक सोमवार की रात लगभग ढाई बजे चोरी करने घुसे थे। अलमारी खुलने की आवाज सुनकर उनकी और पत्नी शालिनी की नींद खुल गई। जब अधिकवक्ता कमरे में पहुंचे तो वो युवक नकाब पहनकर चोरी कर रहे थे।

एक युवक कट्टा लिए हुए था, आरोपितों ने कट्टा दिखाकर फायर करने की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चली। इसके बाद दोनों कमरे से भागने लगे। आरोपित दूसरी गोली भरकर मारने का बोल रहे थे और एक कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। तभी अधिवक्ता ने अपनी 12 बोर की बंदूक से फायर कर दिया। गोली दरवाजा फाड़ते हुए एक युवक के सीने में लगी और दूसरा आरोपित वहां से भाग गया। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त रामपुर बस्ती में रहने वाले अरुण सोनी(17) के रूप में की है।

About rishi pandit

Check Also

Yuvraj Singh का 2007 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा खुलासा, MS Dhoni ने एक सपने को तोड़ा

Yuvraj singh big disclosure about 2007 world cup: digi desk/BHN/ भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *