शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय,शहर की अन्य मस्जिदों में सिर्फ 50 लोग की अनुमति
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/बुधवार 21 जुलाई को देश भर में बकरीद मनाई जा रही है। कोरोना काल में इसे लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे लेकिन सतना में शांति समिति की बैठक में अधिकारियों और मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में अहम फैसला लिया गया है।
अपर कलेक्टर राजेश शाही व नगर पुलिस अधीक्षक विजय सिंह की विशेष उपस्थिति में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि बकरीद पर ईदगाह मस्जिद में नमाज नहीं होगी। इसके साथ ही शहर की अन्य मस्जिदों में सिर्फ 50 लोग की अनुमति प्रदान की गई है। इस निर्णय का मुस्लिम समाज व समाज के वरिष्ठजनों ने भी स्वागत किया है। शांति समिति की बैठक में कोतवाली थाना प्रभारी एमएस उपाध्याय, सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी व मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।