Somy Ali says for salman khan: digi desk/BHN/ अभिनेत्री सोमी अली (Somy Ali) एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। 90 के दशक में उनकी और सलमान की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। दोनों लंबे समय तक साथ रहे। लेकिन 1999 में सलमान और सोमी का ब्रेकअप हो गया है। इस रिलेशन को खत्म हुए 22 साल हो गए हैं। इस बीच सोमी अली ने अपने रिश्ते को लेकर बड़ी बात कही है।
पहली फिल्म नहीं हुई रिलीज
सोमी अली ने वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर बातें की। सोमी ने सलमान खान के बाद मूवी बुलंद में काम किया था। हालांकि फिल्म रिलीज ही नहीं हुई। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रर्स और एक्टर एक-दूसरे के करीब आए थे। सोमी ने कहा कि सलमान खान के उस समय अपना होम प्रोडक्शन शुरू किया था। वह अपनी फिल्म के लिए एक मुख्य हिरोइन की खोज कर रहे थे। हम काठमांडू शूटिंग के लिए गए थे। तब मैं इंडस्ट्री में नई और बहुत छोटी थी।
नहीं पता कितनी गर्लफ्रेंड- सोमी
उन्होंने बताया कि निर्माताओं को कुछ समस्या थी और फिल्म रुक गई। यह पूछे जाने पर क्या अब भी सलमान खान के संपर्क में हैं? इस पर सोमी ने बताया कि मैंने 5 साल से सलमान से बात नहीं की है। मुझे लगता है कि आगे बढ़ना अच्छा है। हम दोनों अब आगे बढ़ चुके हैं। मुझे नहीं पता कि मेरे से ब्रेकअप के बाद सलमान की कितनी गर्लफ्रेंड रहीं।
बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन पर गर्व
सोमी अली ने सलमान के एनजीओ को लेकर कहा कि उनका एनजीओ अच्छा काम कर रहा है। मुझे उनके बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि एक्टर से दूर रहना ही मेरे सेहत के लिए अच्छा है। मुझे बस इस बात की परवाह है कि वह अच्छा और खुश है। वहीं एक अच्छी जगह पर है।