Devshayani Ekadashi 2021:digi desk/BHN/ आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी खास होने वाली है। दरअसल इस दिन से चातुर्मास शुरू हो रहा है। हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन से भगवान नारायण निद्र में चले जाएंगे। इस महीने की दूसरी एकादशी 20 जुलाई 2021 को हैं। एकादशी का आरंभ 19 जुलाई को हो होगा। जबकि पारण 21 जुलाई को किया जाएगाष
देवशयनी एकादशी का महत्व
मान्यताओं के अनुसार देशयनी एकदाशी से भगवान विष्णु कुल चार माह के लिए निद्रा मुद्रा में चले जाते हैं। इस कारण इसे चातुर्मास कहा जाता है। इन चार महीने में सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। देवउठनी एकादशी 14 नवंबर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष से सभी मांगलिक कार्य शुरू होंगे। देवश्यनी एकादशी से संसार का संचालन शिवजी करते हैं।
एकादशी तिथि शुभ मुहूर्त
- – देवशयनी एकादशी तिथि – 20 जुलाई, मंगलवार
- – एकादशी तिथि आरंभ- 19 जुलाई, सोमवार रात 9.59 बजे से
- – एकादशी तिथि समाप्त- 20 जुलाई, मंगलवार रात 7.17 बजे
- – पारण का समय – 21 जुलाई, बुधवार सुबह 5.36 बजे से 8.21 बजे तक
भगवान विष्णु की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
- – ब्रह्म मुहूर्त – 20 जुलाई, सुबह 4.14 मिनट से सुबह 4.55 मिनट तक
- – अभिजित मुहूर्त – 20 जुलाई, दोपहर 12 बजे से 12.55 मिनट तक
- – विजय मुहूर्त – 20 जुलाई, दोपहर 2.45 मिनट से 3.39 मिनट तक
- – गोधूलि मुहूर्त – 20 जुलाई, शाम 7.05 मिनट से 7.29 मिनट तक
एकादशी पूजा सामग्री
भगवान विष्णु का एक चित्र या मूर्ति, पुष्प, नारियल, सुपारी, लौंग, घी, दीपक, धूप, फल, मिष्ठान, तुलसी दल, पंचामृत और चंदन आदि।