Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Gold Price Today 16 July: सोना अधिकतम भाव से 7900 रुपए सस्ता

Gold Price Today 16 July 2021:digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में सराफा बाजार में गुरुवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। गुरुवार को सोने का वायदा कारोबार काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। गुरुवार को इंट्रा डे में सोना 48500 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर भी गया था, लेकिन सोना अगस्त वायदा 100 रुपए की हल्की कमजोरी के साथ 48300 के लेवल पर कारोबार करता रहा। इस सप्ताह सोने अभी तक 500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका गहै। सोमवार को जहां सोने का भाव 47774/10 ग्राम थी, वहीं अब शुक्रवार तक यह भाव 48306/10 ग्राम के लगभग हो चुका है।

अधिकतम भाव से 7900 रुपए सोना सस्ता

पिछले साल कोरोना संकट के कारण निवेशकों ने सोने में खूब निवेश किया था। ऐसे में अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत में 56191 रुरपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन आज शुक्रवार को सोने की कीमत MCX पर 48300 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रही। यानि आज सोने अपने अधिकतम भाव से करीब 7900 रुपए सस्ता कीमत पर कारोबार कर रहा है।

चांदी में उछाल

इधर चांदी की बात की जाए तो सितंबर सितंबर वायदा गुरुवार को इंट्रा डे में 69889 रुपए प्रति किलो तक गया था, जो आखिर में 280 रुपए की मजबूती के साथ 69680 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ। शुक्रवार को चांदी वायदा करीब 100 रुपए की मजबूती दिखा रही है। बीते चार-पांच दिनों में अभी तक चांदी करीब 400 रुपए गिर चुकी है, लेकिन एक बार भी 70,000 रुपए के पार क्लोजिंग नहीं हुई है।

चांदी उच्चतम स्तर से 10280 रुपए सस्ती

चांदी का उच्चतम स्तर 79,980 रुपए प्रति किलो हो चुका है, इस लिहाज से देखा जाए तो फिलहाल चांदी भी उच्चतम स्तर से करीब 10580 रुपए कम दाम पर कारोबार कर रही है। आज चांदी का जुलाई वायदा 69700 रुपए प्रति किलो पर है। 1 जुलाई से अभी तक सोना 110 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है, वहीं चांदी जुलाई में स्थिर बनी हुई हैं।

About rishi pandit

Check Also

बजट में सीमा शुल्क के लिए माफी योजना भी बनाई जा रही, हो सकती है घोषणा

नई दिल्ली इस साल आने वाले बजट से देश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *