Wednesday , January 15 2025
Breaking News

Petrol, Diesel Rate: इस साल 21 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, दूध के दाम बढ़े

 

Petrol and Diesel Rate: digi desk/BHN/ देश में पेट्रोल और डीजल लगातार महंगा होता जा रहा है। गुरुवार को भी दाम बढ़े। इस तरह इस साल पेट्रोल और डीजल के दाम में 21 रुपए प्रति लीटर से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। अधिकांश शहरों में पेट्रोल 110 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। आज की बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब 101.54 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि डीजल का दाम 89.97 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती हुई मंहगाई से अब तक उबरे भी नहीं हैं कि अब दूध के बढ़ते हुए दाम पैर पसारने लगे हैं। अब तक वाहनों के कारण ही जेब पर असर पड़ रहा था वहीं अब खाने पीने की चीजें भी लोगो की जेब ढीली कर रही हैं। जहां इस महीने ‘‘Amul’’ और ‘‘मदर डेरी’’ ने दूध की कीमतों में इजाफा किया था। वहीं अब उत्तर प्रदेश में ‘‘Parag’’ ने भी दूध के दाम 2 रूपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। बढ़े हुए दाम कल यानी 16 जुलाई से लागू हो जाएंगे।

दूध की कीमतों में हुआ इजाफा

उत्तर प्रदेश राज्य में दूध की बढ़ती हुई कीमत लोगों के बजट पर असर डाल सकती है। यहां पर पराग का 5 लीटर FCM GOLD पैकेट 270 रूपये से बढ़कर 280 रूपये हो गया है इसका मतलब इसमें सीधेतौर पर 10 रूपये का इजाफा हुआ है। वहीं अगर इस दूध के 1 लीटर की बात करें तो यह 55 रूपये से बढ़कर 57 रूपये हो गया है। FCM 500ml 28 रूपये की जगह 29 रूपये का हो गया है। Parag टोंड मिल्क प्रति लीटर 45 रूपये था, जो अब 47 रूपये में मिलेगा। अच्छी बात यह है कि पराग जनता मिल्क 500ml के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है।

इस वजह से बढ़े हैं दाम

यूपी राज्य में पराग दूध की बढ़ी हुई कीमतें लोगों को परेशान कर रही हैं। अब राज्य में 500ml पराग स्टैंडर्ड मिल्क 25 रूपये की जगह 26 रूपये में मिलेगा। दूध में अचानक दाम बढ़ाने का कारण लागत बताया गया है। जी हां पराग का कहना है कि दूध की कीमतों में इसलिए बढ़ोत्तरी की गई है क्योंकि इसकी लागत में बढ़ोत्तरी हो रही है जिस कारण इसकी कीमतों में इजाफा करना पड़ा। चलिए अब पराग दूध की नई दरों पर एक नजर डाल लेते हैं, जो कल यानी 16 जुलाई से लागू होने वाली हैं।

 पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रहा इजाफा

राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगाया जा रहे टैक्स के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आज पूरा देश बढ़े हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान है। तो वहीं यूपी में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ कम नहीं है। आज की तारीख में यूपी में जहां पेट्रोल 98 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा के भाव में चल रहा है तो वहीं डीजल भी 90 रुपये प्रति लीटर के ज्यादा के भाव में मिल रहा है। बता दें कि इन कीमतों में उत्तर प्रदेश राज्य के टैक्स शामिल हैं। ऐसे में जहां अब तक राज्य के लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों से परेशान थे तो वहीं अब दूध के बढ़ते हुए दाम लोगों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं।

दूध से जुड़े उत्पाद भी होंगे महंगे

गुजरात दुग्ध सहकारी विपणन लिमिटेड अमूल के MD डॉ. आर एस सोढ़ी ने बताया कि इनपुट और प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया है। दूध की कीमतों बढ़ने के बाद अब दूसरे डेयरी प्रोडक्‍ट्स की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल सकती है। मक्‍खन, पनीर, छाछ, घी, लस्‍सी, आइसक्रीम के दाम में भी इजाफा हो सकता है।

About rishi pandit

Check Also

बजट में सीमा शुल्क के लिए माफी योजना भी बनाई जा रही, हो सकती है घोषणा

नई दिल्ली इस साल आने वाले बजट से देश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *