Dead Bodies On Shoulders: digi desk/BHN/ दंतेवाड़ा/ नक्सलियों के सड़क काट देने की वजह से बारिश में ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क काटने की वजह से मीलों पैदल शव ले जाने के लिए काकड़ी के परिजन मजबूर हुए। दरअसल, कुआकोंडा ब्लाक के ककाड़ी गांव तक पिछले वर्ष तक एंबुलेंस सहित दूसरे वाहन पहुंच जाते थे। पिछले वर्ष नक्सलियों के द्वारा इस सड़क को काट दिया था, जिसके बाद अब परेशानी बढ़ गई है। मंगलवार को ककाड़ी गांव के कोसा की मौत जिला अस्पताल में हो गई थी।
मृतक के शव को मुक्तांजली से ककाड़ी भेजा गया था। नक्सलियों ने सड़क काट दी, इसलिए ग्रामीणों को मुख्य सड़क से गांव तक सात किलोमीटर कोसा के शव को कांधे पर ढोना पड़ा। नहाड़ी में कैंप खुलने की चर्चा एक साल से है, जिसके बाद यहां नक्सलियों के दबाव में सैकड़ों ग्रामीणों ने पिछले वर्ष डेरा लगा कर सड़क को 50 से अधिक जगह काट डाला है। नक्सलियों की इन करतूतों की वजह से दंतेवाड़ा जिले को मिले शव वाहन भी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर नहीं चल पाते हैं।