Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:digi desk/BHN/ मुंबई/ नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रिसोर्ट गए हुए गोकुलधामवासी स्टिंग ऑपरेशन की सफलता का जश्न मना रहे है| पोपटलाल और अन्य सदस्यों के साहस को सम्मानित करने की पूरी तैयारी हो गयी है लेकिन कार्यक्रम की ‘शाल’ भिड़े घर पर ही भूल गए है। इस वक्त रिसोर्ट में मौजूद चादर, पर्दा यहां तक कि महिलाओं का दुपट्टा भी शाल के बदले इस्तमाल हो सकता था क्योंकि समारोह की शुरुआत हो चुकी है।
सोसाइटी के सदस्य पत्रकार पोपटलाल, डॉ हाथी, जेठालाल, बापूजी और इन सब के साथ बाघा ने भी अपनी जान पर खेलकर स्टिंग ऑपरेशन सफल किया था तो समारोह रोकना असंभव था। अंतिम क्षण कोई दूसरा पर्याय न होने के कारण मज़बूरी में भिड़े ने शाल के बदले चादर का इस्तमाल करना सही समझा।
सुन्दर सी चादर शाल के बदले इस्तमाल कर पुरस्कार वितरण समारोह तक तो इस बात को भिड़े ने निभा लिया लेकिन समारोह ख़त्म हो ही रहा था कि यह बात जेठालाल के ध्यान में आ गयी| बिना जाने भिड़े को कुछ कहना सही नहीं होगा इसलिए जेठालाल, पोपटलाल और अन्य सदस्य बात की छानबीन करते है।
भिड़े ने शाल के बदले चादर से सम्मान किया है यह सुनकर जेठालाल और पोपटलाल के होश उड़ जाते है। सोसाइटी के सारे लोग इस बात से बिलकुल बेखबर थे। भिड़े इस वक़्त कौन सी मुसीबत में फंस चुके है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है लेकिन यह देखना बड़ा ही रोमांचक होगा|