Sunday , May 12 2024
Breaking News

PM Modi ने कोरोना वायरस को बताया बहरूपिया,भीड़ पर जताई चिंता

 

PM Modi called corona virus bahurupiya: digi desk/BHN/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की और कोरोना महामारी को लेकर समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को एक बहरूपिया बताया और कहा कि यह समय-समय पर अपना रूप बदल रहा है। इसलिए हमें अलर्ट रहना है। पीएम मोदी ने कहा, हमें कोरोना वायरस के हर वेरिएंट पर भी नजर रखनी होगी। म्यूटेशन के बाद ये कितना परेशान करने वाला होगा, इस बारे में एक्सपर्ट्स लगातार स्टडी कर रहे हैं। ऐसे में Prevention और Treatment बहुत जरूरी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, ये सही है कि कोरोना की वजह से टूरिज्म, व्यापार-कारोबार बहुत प्रभावित हुआ है। लेकिन आज मैं बहुत जोर देकर कहूंगा कि हिल स्टेशंस में, मार्केट्स में बिना मास्क पहने, भारी भीड़ उमड़ना ठीक नहीं है केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ अभियान की नॉर्थ ईस्ट में भी उतनी ही अहमियत है। तीसरी लहर से मुकाबले के लिए हमें वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज़ करते रहना है। हमें टेस्टिंग और ट्रीटमेंट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करते हुए आगे चलना है। इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 23 हज़ार करोड़ रुपए का एक नया पैकेज भी स्वीकृत किया है। नॉर्थ ईस्ट के हर राज्य को इस पैकेज से अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत करने में मदद मिलेगी।

 

About rishi pandit

Check Also

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा आरोप सही साबित हुए तो फांस पर लटक जाऊंगा

कैसरगंज भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने मीडिया से बातचीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *