Thursday , November 28 2024
Breaking News

Katni: उमरियापान में जगन्नाथ स्वामी का हुआ विशेष पूजन

 

कटनी/उमरियापान,भास्कर हिंदी न्यूज़/ उमरियापान के ब्यौहार मोहल्ला स्थित मंदिर में भगवान जगन्नााथ स्वामी, बलभद्र एवं सुभद्रा जी का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।

भगवान से क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की गई। भक्तों ने जय जय जगन्नााथ एवं जगन्नााथ के भात को जगत पसारत हाथ का उद्घोष भी किया। पूजन अर्चन उपरांत गाइड लाइन का पालन करते हुये मंदिर से रथयात्रा निकाली गई पूरे नगर का भ्रमण किया गया । जिसका समापन बिरखा स्थित जगदीश स्वामी मंदिर में हुआ। जहां भगवान की भव्य आगवानी की गई। भगवान का विशेष पूजन एवं आरती की गई। प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष शैलेंद्र पौराणिक, मौजीलाल पौराणिक, राघवेंद्र बाजपेयी, पुजारी ब्रजमोहन वैष्णव, आशीष वैष्णव सहित श्रृद्धालु उपस्थित रहे। नगर भ्रमण के दौरान शंकर लाल असाटी लाला गुप्ता राजेश असाटी लालू गुप्ता प्रदीप चौरसिया हरिओम असाटी दीपू असाटी केशव गुप्ता रवि असाटी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।

विजयराघवगढ में धूमधाम से कराई गई भगवान जगन्नाथ पूजा

 

श्री संकटमोचन जगन्नाथ धाम में सोमवार को भगवान जगन्नााथ का रथयात्रा महोत्सव मनाया गया। मंदिर में षोडशोपचार पूजन, प्रबंध पाठ, महाआरती, महाप्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। पूजन से पहले भगवान जगन्नााथ की आकर्षक साज सज्जा मनोज गुप्ता द्वारा की गई।

महाप्रसाद वितरण जय गुप्ता द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में प्रबंधक पं जगदीश त्रिपाठी, राजा, प्रमोद मिश्रा, केशवानंद तिवारी, विमलेन्दु पयासी, डॉ कुसुम त्रिवेदी, अनिल शर्मा, रामनारायण गर्ग, सुरेन्द्र मिश्रा, माधुरी मिश्रा, अरुण मिश्रा, लक्ष्‌मण यादव, सुरेन्द्र दुबे, आचार्य कृष्णदास पांडेय, रामावतार त्रिपाठी, वेदाचार्य राकेश उरमलिया, राजेश गर्ग, आशीष मिश्रा, जमुना दुबे, अजीत पांडेय,पूर्व नगर अध्यक्ष अरविंद बडगैंया, जमुना गुप्ता, सुनील बडगैंया, प्रकाश नारायण पांडेय सहित अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

इंदौर में महिला कारोबारी को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रख 1.60 करोड़ रुपए ठगे

इंदौर देशभर में साइबर ठगों ने जाल बिछा दिया है। रोज नए तरीकों से लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *