छतरपुर,भास्कर हिंदी न्यूज़/ बिजावर अनुभाग के अंतर्गत पिपट थाना क्षेत्र के दमोतीपुरा तिग्गड्डा के पास रविवार की देर रात हुए एक भीषण हादसा हुआ। इसमें एक ट्रक ने स्कूटी पर सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी, गिरने पर ट्रक के पहिए तीनों को रौदते हुए निकल गए। जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जमुनियां पुरवा गांव में सोमवार की शाम तीनों शवों का अंतिम संस्कार जब एक साथ किया तो पूरे गांव के लोग रो पड़े।
रविवार का दिन बिजावर अंचल के लिए अकाल मौतों से मातम भरा रहा है। सुबह एक ही परिवार के 6 लोगों की करंट लगने से मौत के मातम को लोग भुला नहीं पाए और देर रात स्कूटी सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत ने पूरे अंचल में लोगों को हिलाकर रख दिया। इस तरह से काला रविवार 9 लोगों की जान लेकर बीत गया। बताया गया है कि बिजावर से छतरपुर की ओर जाने वाले एक ट्रक को नशे में धुत्त चालक बड़ी लापरवाही से चला रहा था। बिजावर कस्बे में ही ट्रक चालक ने लहराकर ट्रक दौड़ाते हुए डाकघर के पास तीन-चार लोगों को टक्कर मारने की कोशिश की, पर बाल-बाल बच गए। इसके बाद बिजावर-मातगुवां मार्ग पर दमोतीपुरा तिग्गड्डा के पास इस ट्रक ने सामने से बिजावर की ओर आ रही एक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही स्कूटी सवार तीनों युवक जमीन पर जा गिरे और अनियंत्रित ट्रक के पहिए तीनों को रौंदते हुए निकल गए। जिससे घटनास्थल पर ही तीनों के प्राणपखेरू उड़ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पिपट थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह जौनवार ने बताया कि मृतकों की पहचान ग्राम जमुनिया पुरवा निवासी 20 वर्षीय रवि पुत्र जीवन कुशवाहा, 25 वर्षीय हरचरण पुत्र बंदी कुशवाहा और 26 वर्षीय अशोक पुत्र मोहन कुशवाहा के रूप में करके तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिजावर भेज दिया। पुलिस ने ट्रक तो जब्त कर लिया है पर ट्रक चालक मौके से भाग जाने के कारण पुलिस को नहीं मिल सका है।
सड़क हादसे में तीन युवाओं की मौत होने की सूचना जमुनिया पुरवा गांव में रात को ही मिल गई थी। गांव के कुशवाहा परिवारों के तीन जवान बेटों की मौत होने से परिवार के लोग जहां सदमे की हालत में थे, वहीं पूरे गांव में मौत की दहशत भरा सन्नााटा छा गया। सोमवार को जब जमुनिया में तीनों युवकों के शवों की चिताएं एक साथ सजाकर लोग कंधों पर लेकर निकले तो पूरा गांव पीछे हो लिया। श्मशान घाट में चिताओं को अग्नि देते समय गांव के लोग फफक-फफक कर रो पड़े।