TCS hiring plan: digi desk/BHN/ दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS इस साल भी बड़ी संख्या में भर्तियां करने वाली है। TCS के ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्स चीफ मिलिंड लक्कड ने कहा कि इस साल हायरिंग और बेहतर होगी। कंपनी इस साल 40 हजार से ज्यादा फ्रेशर्स को कॉलेज कैम्पस के जरिए नौकरी देगी। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज इस समय सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली प्राइवेट कंपनी है। मौजूदा समय में 5 लाख से ज्यादा कर्मचारी इस कंपनी में काम करते हैं। पिछले साल भी TCS ने कैम्पस सेलेक्शन के जरिए 40 हजार फ्रेशर्स हायर किए थे।
लक्कड ने बताया कि कोरोना महामारी के बावजूद हायरिंग की प्रक्रिया जारी है और इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं आ रही है। पिछले साल भी कोरोना के बावजूद हायरिंग प्रक्रिया में कुल 3.60 लाख छात्र वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए थे। इन सभी छात्रों का वर्चुअल इंटरव्यू लिया गया था। लक्कड़ ने कहा कि पिछले साल भी हमने 40 हजार फ्रेशर्स की हायरिंग की थी और इस साल भी इतने ही फ्रेशर्स की हायरिंग होगी।
TCS के ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्स चीफ ने कहा “हायरिंग की प्रक्रिया बहुत लंबी होती है। ऐसा नहीं है कि कंपनी को कोई प्रोजेक्ट मिलने के बाद हायरिंग की प्रक्रिया शुरू की जाती है। हर कर्मचारी की हायरिंग में कम से कम तीन महीने के समय लगता है। इसके बाद ही वह कर्मचारी प्रोजेक्ट में वह कामकाज करना शुरू करता है। कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एन गणपति सुब्रमण्यम ने कॉस्टिंग के मुद्दे को भी नकारते हुए कहा कि भारत में टैलेंट का अभाव नहीं है।
5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को रोजगार दे रही है TCS
टीसीएस ने कोरोना काल में करीब 20,409 नए कर्मचारियों की भर्ती की है। इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 5,09,058 पहुंच गई है। टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन के अनुसार कंपनी के कर्मचारी एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आए हैं और एक समुदाय के तौर भी काफी मदद की है। सभी कर्मचारी ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धताओं को भली भांति समझते हैं। इनके शानदार चरित्र की ब दौलत ही कंपनी लगातार नई ऊंचाईयों को छू रही है।
साल की पहली तिमाही में TCS को जबरदस्त फायदा
देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस को साल 2021-22 की पहली तिमाही में बड़ा मुनाफा हुआ है। अप्रैल-जून में कंपनी के 9,008 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है, जो कि पिछली साल से 28 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी को 7,008 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। इस दौरान कंपनी की एकीकृत आय भी 18.5 फीसदी बढ़कर 45,411 करोड़ रुपए हो गई है। एक साल पहले इसी तिमाही में TCS की एकीकृत आय 38,322 करोड़ रुपए थी।