Wednesday , June 26 2024
Breaking News

Crime: क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी, ढाई हजार करोड़ की हेरोइन बरामद, 4 गिरफ्तार

Big succes for crime branch heroin worth 2 thousend 500 crores: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ राजधानी दिल्ली में क्रांइम ब्रांच को बड़ी कायमाबी हाथ लगी है। यहां 350 किलो हेरोइन के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत ढाई हजार करोड़ रुपए बताई गई है। यह दिल्ली में हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हेरोइन लेकर आए हैं। जाल बिछाकर चार लोगों को पकड़ा गया तो भारी मात्रा में ड्रग्स मिली। अधिकारियों को आशंका है कि इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन को अफगानिस्तान से भारत आया गया है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह हेरोइन किनको सप्लाय होना थी। आरोपियों के पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि यह बड़े ड्रग्स रैकेट का मामला है जिसके तार हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश से जुड़े हो सकते हैं।

बता दें मुंबई में फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स को लेकर लंबी जांच की। इस दौरान हिंदी सिनेमा से जुड़ी कई नामी हस्तियों से पूछताछ की गई थी। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी के सवालों का सामना करना पड़ा था। एनसीबी ने छापे मारकर कई दलालों को भी पकड़ा था।

About rishi pandit

Check Also

अग्निवीर योजना की समीक्षा के बीच सेना ने शुरू कर दी दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया

नई दिल्ली सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के चरण दो की घोषणा की है। रक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *