संघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख द्वारा पांच दिवसीय बैठक का कार्यक्रम जारी
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक चित्रकूट में आयोजित हो रही है। प्रतिवर्ष यह बैठक सामान्यतः जुलाई माह में होती है, परंतु पिछले वर्ष चित्रकूट में ही आयोजित बैठक कोरोना की परिस्थितियों में नहीं हो पाई थी। इस कारण स्वाभाविक रूप से इस वर्ष चित्रकूट में ही यह बैठक हो रही है। मीडिया में लगातार अलग-अलग जानकारी आने के बाद संघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख द्वारा पांच दिवसीय इस बैठक का कार्यक्रम जारी किया गया है। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि इस वर्ष भी कोरोना के नियमों के अनुसार संख्या को नियंत्रित करने के लिए कुछ कार्यकर्ता यहां प्रत्यक्ष रूप से व कुछ आभासी (ऑनलाइन) माध्यम से जुड़ रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार 9 व 10 जुलाई को 11 क्षेत्रों के क्षेत्र प्रचारक तथा सह क्षेत्र प्रचारकों की बैठक चित्रकूट में होने जा रही है। इसमें विशेष रूप से सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले एवं सभी पांचों सहसरकार्यवाह उपस्थित रहेंगे। साथ ही संघ के सातों कार्य विभाग के अखिल भारतीय प्रमुख व सह प्रमुख सहभागी होंगे। 12 जुलाई को देशभर के संघ रचना के अनुसार सभी 45 प्रांतों के प्रांत प्रचारक एवं सह प्रांत प्रचारक आभासी (ऑनलाइन) माध्यम से जुड़ेंगे। 13 जुलाई को विविध संगठन के अखिल भारतीय संगठन मंत्री आभासी माध्यम से बैठक में सहभागी होंगे।
संगठनात्मक विषयों पर केंद्रित होगी बैठक
श्रीरामजन्म भूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय भी पहुंचे
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय बैठक में शामिल होने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के महासचिव चंपतराय भी चित्रकूट पहुंचे हैं। गुरुवार को उन्होंने भगवान कामतानाथ के दर्शन कर कामदगिरी की परिक्रमा लगाई तथा संत महंतों से भेंट कर मंदिर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि आप पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह एवं सपा नेता पवन पांडेय ने चंपत राय पर राम मंदिर निर्माण के कोष के घोटाले का आरोप लगाया था। समझा जाता है कि श्री राय ने साधु संतों के सामने आरोपों के संबंध में तथ्य रखे। चित्रकूट के आरोग्यधाम में संघ की बैठक आयोजित हो रही है जिसमें वे भाग लेने आए हैं।