Thursday , January 16 2025
Breaking News

Sucide: महिला एसआइ ने शादी नहीं होने से जहर पीकर की खुदकुशी

Woman SI killed herself by counsuming poision: digi desk/BHN/रतलाम/ स्टेशन रोड पुलिस थाना पर पदस्थ महिला एसआइ 34 वर्षीय कविता सोलंकी की जहर पीने से मौत हो गई। उसके पास से माता-पिता के नाम लिखा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि उसकी शादी नहीं हो रही है, इससे वह डिप्रेशन में है। इस कारण जीना नहीं चाहती, इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। कविता सोलंकी मंदसौर जिले के सीतामऊ की रहने वाली है। वे वर्ष 2017 में पुलिस विभाग में एसआइ के पद पर भर्ती हुई थी। जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ रहने के बाद वे 16 फरवरी 2020 से स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ थी। 7 जुलाई की दोपहर करीब एक बजे कविता ने हाकिमवाड़ा रोड स्थित रंजित पुलिस लाइन में अपने सरकारी क्वार्टर में जहर पी लिया था।

इसके बाद उसने थाने पर पदस्थ एक महिला पुलिसकर्मी को फोन कर बताया कि उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे उल्टी हो रही है। थाने से कुछ कर्मचारी उनके घर पहुंचे और उन्हें शास्त्रीनगर स्थित निजी अस्पताल रतलाम हास्पिटल ले जाकर भर्ती कराया था। सूचना मिलने पर सीएसपी हेमंत चौहान, टीआई किशोर पाटनवाला व अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे थे। उनका मरणासन कथन भी कराया गया था तथा उनके माता-पिता को सूचना दी गई थी। वे भी कुछ देर बाद अस्पताल पहुंच गए थे। गुरुवार सुबह कविता सोलंकी ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके स्वजन को सौंप दिया गया। एसपी गोरव तिवारी ने मीडिया को बताया कि कविता द्वारा डिप्रेशन में आकर खुदकुशी करने संबंधी सुसाइड नोट मिला है, मामले की जांच की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *