Monday , July 1 2024
Breaking News

Rule of 72:  PPF, SSY, KVP और NSC में आपका पैसा कब डबल होगा,जानिए

Rule of 72: हर निवेशक चाहता है कि जल्दी से जल्दी उसका पैसा बढ़ता जाए। किसी भी स्कीम में पैसा डबल होना निवेश की गई रकम पर मिलने वाली ब्याज दर पर निर्भर करता है। जितना ज्यादा ब्याज मिलेगा, उतना ही जल्दी आपका पैसा डबल होगा। यदि आप जानना चाहते हो कि आपका पैसा कितने समय में डबल (दोगुना) होगा तो उसके लिए आपका एक सरल फॉर्मूला (Rule of 72) पता होना चाहिए।

Rule of 72 एक बेहद सरल फॉर्मूला है जिसमें आपको 72 को निवेश पर मिल रहे ब्याज से भाग देना होगा। इससे आपको एक अंदाजा लग जाएगा कि आपका पैसा तकरीबन किसने समय में दोगुना होगा।

उदाहरण के लिए समझिए, आपको बैंक में रखी फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है तो आपकी पूंजी 14 साल (72/5 = 14.4) में डबल होगी।।

इसी तरह यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपको 3 या 5 साल में पैसा डबल करना है तो कितने प्रतिशत ब्याज दर चाहिए, उसे भी आसानी से पता किया जा सकता है। यदि आपको तीन साल में पैसा डबल करना हैं तो आपको हर साल करीब 24 प्रतिशत ब्याज दर मिलनी चाहिए। यदि 5 साल में पैसा दोगुना करना है तो आपको 14.4 प्रतिशत ब्याज दर मिलना चाहिए।

इन योजनाओं में इतने समय में दोगुना होगा पैसा :
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर इस समय 7.1 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है, ऐसे में वर्तमान दर के हिसाब से करीब 10 साल (72/7.1 = 10.14) में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा।
  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में 7.6 प्रतिशत ब्याज दर होने की वजह से इसमें पैसा 9.6 साल में दोगुना हो जाएगा।
  • नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) में ब्याज दर 6.8 प्रतिशत है, इसके हिसाब से पैसा दोगुना होने में 10.5 साल लगेंगे।
  • किसान विकास पत्र (KVP) पर इस वक्त 6.9 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है, इस लिहाज से KVP में 10.4 साल में पैसा दोगुना हो जाएगा।
  • छोटी अवधि के म्यूचुअल फंड्स और डायनामिक बांड्स पर 8.5 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिल रहा है, इस दृष्टि से करीब 8.4 साल में पैसा डबल हो जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

रिपोर्ट के मुताबिक 2027 तक भारत का सॉफ्ट ड्रिंक मार्केट 11 अरब डॉलर का हो जाएगा

मुंबई  आज सॉफ्ट ड्रिंक का बाजार काफी बड़ा बन गया है। एक अनुमान के मुताबिक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *