Thursday , January 16 2025
Breaking News

firing on police: पुलिस व ग्रामीणों के बीच गोलीबारी, टीआइ समेत चार पुलिसकर्मी घायल

Firing on police: digi desk/BHN/राजगढ़/ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के गांव कड़िया सांसी में पुलिस व ग्रामीणों के बीच फायरिंग हो गई। इस घटना में टीआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि तीन ग्रामीणों को भी गोली लगी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर के समय बोड़ा थाना के टीआइ अर्जुनसिंह मुजाल्दे सहित पांच पुलिसकर्मी अवैध शराब के खिलाफ दबिश देने व अन्य किसी आपराधिक मामले की तस्दीक करने के लिए कड़िया सांसी गांव गए हुए थे। पुलिस का कहना है कि उसी दौरान ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना के दौरान दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।

ग्रामीणों की ओर से हुई गोलीबारी में टीआइ अर्जुनसिंह मुजाल्दे, पुलिसकर्मी धर्मेंद्र पलैया व दो आरक्षक घायल हो गए, जबकि पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में ग्रामीण संजय सिंह, उसके पिता व एक अन्य महिला घायल हुए है। घटना के दौरान पथराव भी हुआ है। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी और तनाव का माहौल है। घायल पुलिसकर्मियों को बोड़ा अस्पताल में लाया गया है। टीआइ मुजाल्दे को भोपाल रेफर करने की तैयारी चल रही है। उधर घटना की जानकारी लगने पर एसपी प्रदीप शर्मा भी बोड़ा पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक कड़िया गांव शुरू से ही विवादों में रहता है। यहां पर अवैध शराब को लेकर पुलिस द्वारा आये दिनों दबिश दी जाती रहती है। करीब 20 दिन पहले भी उत्तरप्रदेश की पुलिस यहां पहुंची थी। इसी गांव के कुछ लोगों ने वहां एक बैंक के काउंटर से करीब 50 लाख रुपये का बैग लूट था। जिसमे से 35 लाख रुपये उत्तरप्रदेश की पुलिस ने कड़िया गांव में दबिश देकर बरामद की थी, हालांकि आरोपी नही पकड़ाए थे।

 

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *